Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक - हम और सोच **************** जीवन मे

White शीर्षक - हम और सोच 
****************
जीवन में हम और सोच होती हैं।
सही और ग़लत हम और सोेच हैं।

सुबह से शाम हम और सोच होते हैं।
जिंदगी के रंगमंच पर फैसले लेते हैं।

नादानी और मेहरबानी सब होती हैं।
हम और सोच हमारी जब कहतीं हैं।

हम और सोच अपनी अपनी होती हैं।
हां कभी सही तो कभी ग़लत होती हैं।

बचपन जवानी की उम्र गुजर जाती हैं।
हम और सोच हमारी अपनी होती हैं।

यादें रिश्ते नाते मुझे बहुत भाते है।
बस हम और सोच हमारी राह है।

हर पल लम्हें हमारे मन में रहते हैं।
कड़वे या मीठे हम और सोच रहती हैं।
******************
नीरज कुमार अग्रवाल,
 चंदौसी उ.प्र

©Neeraj kumar Agarwal chandausi u.p
  #Thinking 
#neeraj_poetry