Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा है खुशी का ये मौक

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
है खुशी का ये मौका हमारा तुम्हारा
है आशाओं के बादल हम सब पे छाए
दिल करता है ऐसा, 
हम कोई गीत गाए
है दुआए ये हमारी, 
 बुलंदियों को तुम चूमो
पास आए न कोई गम 
खुशियों से दामन भरा रहे
मिले हर लक्ष्य में सफलता
जिस तरफ का तू रुख करे

©Savita Nimesh #जन्मदिवस
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
है खुशी का ये मौका हमारा तुम्हारा
है आशाओं के बादल हम सब पे छाए
दिल करता है ऐसा, 
हम कोई गीत गाए
है दुआए ये हमारी, 
 बुलंदियों को तुम चूमो
पास आए न कोई गम 
खुशियों से दामन भरा रहे
मिले हर लक्ष्य में सफलता
जिस तरफ का तू रुख करे

©Savita Nimesh #जन्मदिवस