मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा है खुशी का ये मौका हमारा तुम्हारा है आशाओं के बादल हम सब पे छाए दिल करता है ऐसा, हम कोई गीत गाए है दुआए ये हमारी, बुलंदियों को तुम चूमो पास आए न कोई गम खुशियों से दामन भरा रहे मिले हर लक्ष्य में सफलता जिस तरफ का तू रुख करे ©Savita Nimesh #जन्मदिवस