Nojoto: Largest Storytelling Platform

"हर हर महादेव" शीश में है गंग , कंठ में भुजंग ,

"हर हर महादेव"

शीश में है गंग , कंठ में भुजंग , 
               रूप शिव की मनोहारी है .!!
काल के है काल , जो हाथ 
            लिए कपाल , मेरे त्रिपुरारी है .!!

कैलाश है वास जिनका , 
          वो त्रिलोकी महेश जटाधारी है .!!
आदि के अनंत , मिले कृपा
       दृष्टि तेरी , तुझसे विनती हमारी है  .!!
आदि से अनंत के महामिलन की रात्रि 

शीर्ष्णि गंगा भुजंगो गले लम्बते
रूपमत्यद्भुतं सन्मनोहारकम्।
सर्वसंहारक: कालकालो हर: 
सर्वदा त्वां मुदा रक्षयेत् सर्वथा।। हर हर महादेव
"हर हर महादेव"

शीश में है गंग , कंठ में भुजंग , 
               रूप शिव की मनोहारी है .!!
काल के है काल , जो हाथ 
            लिए कपाल , मेरे त्रिपुरारी है .!!

कैलाश है वास जिनका , 
          वो त्रिलोकी महेश जटाधारी है .!!
आदि के अनंत , मिले कृपा
       दृष्टि तेरी , तुझसे विनती हमारी है  .!!
आदि से अनंत के महामिलन की रात्रि 

शीर्ष्णि गंगा भुजंगो गले लम्बते
रूपमत्यद्भुतं सन्मनोहारकम्।
सर्वसंहारक: कालकालो हर: 
सर्वदा त्वां मुदा रक्षयेत् सर्वथा।। हर हर महादेव

हर हर महादेव