Nojoto: Largest Storytelling Platform

"है अभी पीना मुझे" यार मुझको दो शराबें, और शराबें

"है अभी पीना मुझे"

यार मुझको दो शराबें, और शराबें और दो,
कुछ नशा करके ही जी लूँ, है अभी जीना मुझे ।

जाम खाली हो न जाये, आज मेरा दोस्तों,
और डालो, और डालो, है अभी पीना मुझे ।।

इस क़दर पी लूँ, कि दिल को दर्द न महसूस हो,
ज़ख्म कुछ दिखने लगा है, है अभी सीना मुझे ।।

मैं बुरा हूँ, नाख़ुदा हूँ, बदज़ुबां हूँ, कह दिया,
कुछ कमी फिर से निकालो, है अभी पीना मुझे।।
                                        © Nitin Kr Harit है अभी पीना मुझे
#Nojoto #NojotoHindi #Ishq
"है अभी पीना मुझे"

यार मुझको दो शराबें, और शराबें और दो,
कुछ नशा करके ही जी लूँ, है अभी जीना मुझे ।

जाम खाली हो न जाये, आज मेरा दोस्तों,
और डालो, और डालो, है अभी पीना मुझे ।।

इस क़दर पी लूँ, कि दिल को दर्द न महसूस हो,
ज़ख्म कुछ दिखने लगा है, है अभी सीना मुझे ।।

मैं बुरा हूँ, नाख़ुदा हूँ, बदज़ुबां हूँ, कह दिया,
कुछ कमी फिर से निकालो, है अभी पीना मुझे।।
                                        © Nitin Kr Harit है अभी पीना मुझे
#Nojoto #NojotoHindi #Ishq