Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना सुन सका मै ईश्वर की आराधना को , आज सुन रहा हूं

ना सुन सका मै ईश्वर की आराधना को ,
आज सुन रहा हूं अपनी वेदना को।
काश ईश्वर की उस बात को मान लिया होता ,
अपने कर्तव्यों को लेकर कुछ ठान लिया होता ।
उन सफलताओं कि भी क्या कहानी है,
सारा संसार उनका सानी है ।
कुछ गलतियां हुई मेरे तन - मन से ,
जिसकी  भरपाई ना हो सके धन से।
ना परिवार साथ है ना ही मेरे ईश्वर ,
अपने किरदार को चरितार्थ करे किसपर ।
असफलता कि यह कहानी है ,
योद्धाओं की यह छावनी है।
आत्मबल जिनका हथियार है,
कर्तव्य जिनका प्यार है ।
आओ डटे रहे इस कर्मभूमि पर ,
डर किसका है ?
जब मोह ना माया हो दूसरे के तिरस्कार पर ।
बाधाएं चाहे कितनी भी बड़ी हो,
तुम्हारे आत्मविश्वास से बड़ी नहीं ।
असफलता चाहे जितनी भी  आए  ,
मगर तुम्हारी  कोशिशों के सामने नतमस्तक रहेगी।
किस्मत का क्या है ?
बुरी से बुरी किस्मत को भी  हमने सच्ची आराधनाओं के सामने सर झुकाते हुए देखा है। असफलता #abhinashkumar
#टूट पडेंगे 
#कविता 
#अनजानी सी डगर
ना सुन सका मै ईश्वर की आराधना को ,
आज सुन रहा हूं अपनी वेदना को।
काश ईश्वर की उस बात को मान लिया होता ,
अपने कर्तव्यों को लेकर कुछ ठान लिया होता ।
उन सफलताओं कि भी क्या कहानी है,
सारा संसार उनका सानी है ।
कुछ गलतियां हुई मेरे तन - मन से ,
जिसकी  भरपाई ना हो सके धन से।
ना परिवार साथ है ना ही मेरे ईश्वर ,
अपने किरदार को चरितार्थ करे किसपर ।
असफलता कि यह कहानी है ,
योद्धाओं की यह छावनी है।
आत्मबल जिनका हथियार है,
कर्तव्य जिनका प्यार है ।
आओ डटे रहे इस कर्मभूमि पर ,
डर किसका है ?
जब मोह ना माया हो दूसरे के तिरस्कार पर ।
बाधाएं चाहे कितनी भी बड़ी हो,
तुम्हारे आत्मविश्वास से बड़ी नहीं ।
असफलता चाहे जितनी भी  आए  ,
मगर तुम्हारी  कोशिशों के सामने नतमस्तक रहेगी।
किस्मत का क्या है ?
बुरी से बुरी किस्मत को भी  हमने सच्ची आराधनाओं के सामने सर झुकाते हुए देखा है। असफलता #abhinashkumar
#टूट पडेंगे 
#कविता 
#अनजानी सी डगर

असफलता #abhinashkumar #टूट पडेंगे #कविता #अनजानी सी डगर #विचार