ज़िन्दगी का सफर ये जिन्दगी है कहाँ इतनी आसानी से मानती हैं कभी हसीन ख्वाब दिखाकर बहुत हँसाती है तो कभी खौफनाक मंजर को दिखाकर बहुत रुलाती हैं यही इसकी फितरत हैं इसकी बातो में मत आना क्योकि ये हर पल आजमाती हैं रुठ जाओ अगर तुम इससे तो दुसरे पल में उम्मीद दिखा देती है यही तो इसका हनुर हैं ये जिन्दगी हैं कहाँ इतनी आसानी से मानती हैं. #life#bhawanapandey#poetry#nojoto