सोचती हूँ तुमको आज सुनाऊँ परियों की कोई प्यारी सी कहानी।
जिसमें हुआ करते थे मेरे तेरे बचपन में इक राजा और इक रानी।
या सुनाऊँ हाल दिल का मगर तेरे दिल का मुझसे अलग कहाँ,
सुना दूँ मैं भी एक शेर मुहब्बत का मगर मुझमें अब बाकी मुहब्बत कहाँ।
©सखी 😢
#मुहब्बत #कहानी #बाकी #हाल #दिल