Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरी बहन एक बेहतरीन, नीव लेकर आई है, दुनिया

White मेरी बहन एक बेहतरीन,
नीव लेकर आई है,
दुनिया की इस भीड़ में, 
सबका साथ देने आई है,
चाहे सफ़र में कोई साथ दे या ना दे,
 सबका भला सोचने आई हैं,
ख़ुद बहुत टूटी है ज़िन्दगी में,
 पर सबको हौसला देना वो आई हैं,
माना कि समझना मुश्किल है,
 ऐसे इंसान का लोगो को 
अपना मतलब निकालना, 
और भूल जाने का दस्तूर है लोगो का ,
माना कि दुनिया में हर कोई एक नहीं होता,
 पर जिसके संस्कार नेक हो, 
उसे कोई रोक नही सकता,
 ना कोई तोड़ सकता है,
माना कि सुनना पड़ता हैं हर तरफ़ से,
 लेकिन उसके साथ उसका शिव साथ होता हैं..!!
 ❤️🧿🙏🏻

©ख्वाहिश _writes #Shiva
White मेरी बहन एक बेहतरीन,
नीव लेकर आई है,
दुनिया की इस भीड़ में, 
सबका साथ देने आई है,
चाहे सफ़र में कोई साथ दे या ना दे,
 सबका भला सोचने आई हैं,
ख़ुद बहुत टूटी है ज़िन्दगी में,
 पर सबको हौसला देना वो आई हैं,
माना कि समझना मुश्किल है,
 ऐसे इंसान का लोगो को 
अपना मतलब निकालना, 
और भूल जाने का दस्तूर है लोगो का ,
माना कि दुनिया में हर कोई एक नहीं होता,
 पर जिसके संस्कार नेक हो, 
उसे कोई रोक नही सकता,
 ना कोई तोड़ सकता है,
माना कि सुनना पड़ता हैं हर तरफ़ से,
 लेकिन उसके साथ उसका शिव साथ होता हैं..!!
 ❤️🧿🙏🏻

©ख्वाहिश _writes #Shiva