Govardhan सफलता व असफलता में गहरी नाता है।
असफलता कहती है-तू(सफलता) नहीं आते हो,
तो बुरा लगता है।
लेकिन जब मुझसे दूर चले जाते हो,
तो बहुत बुरा लगता है।
तब सफलता कहती है-अगर तुमसे दूर नहीं गए,
तो तुझे लोग कोसेंगे, भला बुरा कहेंगे और
ये मुझसे बर्दाशत नहीं होगा।
पर तुझसे दूर जाने का गम
तो मुझे भी सताता है,
लोग तुझे कुछ ना कहें इसलिए दूर चला जाता हूँ।
सफलता की जुवानी