इरादा तुम्हारी मोहब्बत की मैं क्या बात करूं, तुम तो मलिका-ए-मोहब्बत हो बेहना, शशि-सम शीतल हो शीतल बेहना तुम, सबका ख़याल हर पल रखती हो तुम, छोटे बच्चों सा हमको प्यार करती हो तुम बिखर न जाये कोई बीच राह में, ऐसा सबको समझाती रहती हो तुम, पुष्पों सी कोमल ओस सी शीतल हो तुम, मन मंदिर से गंगा सी पावन हो तुम, शरबत सी मीठी,अमृत सी प्रिय हो तुम, चाहे कभी कुछ भी कह दे तुमको, सदा दिल में शीतलता ही रखती हो तुम, बच्चों सी निश्चल,सीता सी निर्मल हो तुम, तुम जीओ जीवन हजारों साल, आज खुदा से यही दुआ करते है हम।। 🎂🎉💓 happy birthday Ladosa🎉💓🎂 --Vimla Choudhary 27/3/2021 ©vks Siyag #Brthday #special #Dosti #Nojoto #nojotopoem❤️ #VimlaChoudhary ❤❤❤❤❤❤❤ Wish you very happy birthday