Nojoto: Largest Storytelling Platform

किताबें सबसे अच्छी दोस्त और अकेलेपन की साथी होत

किताबें   सबसे अच्छी दोस्त और अकेलेपन की
 साथी होती हैं
अच्छा साहित्य आपका मार्ग दर्शन भी कर सकता है
पर 
इनसे भी बढ़कर हमारे मन का भी पुस्तकालय है
जीवन ही एक किताब है
जिसके पन्ने रोज खुलते हैं
बस उन पन्नों को चिंतन करके उसका सार समझना है 🌷🕉🌷

जिसने भी लिखा अपने विचार और समय परिस्थिति वातावरण को मद्देनजर रखकर लिखा

जरूरी नही कि वह आपके विचारों से मेल खाता हो
दूसरों का अनुभव हो सकता है सही हो.. पर जरूरी नही कि आपका भी वैसा ही हो

जो अनुभव आप करोगे वही सही होगा
किताबें   सबसे अच्छी दोस्त और अकेलेपन की
 साथी होती हैं
अच्छा साहित्य आपका मार्ग दर्शन भी कर सकता है
पर 
इनसे भी बढ़कर हमारे मन का भी पुस्तकालय है
जीवन ही एक किताब है
जिसके पन्ने रोज खुलते हैं
बस उन पन्नों को चिंतन करके उसका सार समझना है 🌷🕉🌷

जिसने भी लिखा अपने विचार और समय परिस्थिति वातावरण को मद्देनजर रखकर लिखा

जरूरी नही कि वह आपके विचारों से मेल खाता हो
दूसरों का अनुभव हो सकता है सही हो.. पर जरूरी नही कि आपका भी वैसा ही हो

जो अनुभव आप करोगे वही सही होगा
kusumsharma0267

Kusum Sharma

New Creator

🌷🕉🌷 जिसने भी लिखा अपने विचार और समय परिस्थिति वातावरण को मद्देनजर रखकर लिखा जरूरी नही कि वह आपके विचारों से मेल खाता हो दूसरों का अनुभव हो सकता है सही हो.. पर जरूरी नही कि आपका भी वैसा ही हो जो अनुभव आप करोगे वही सही होगा #Life #story #Quote #Book #thought #Hindi #writersofindia #writerscommunity #hindiwriters #lifequote #nojotohindi #किताब #writersofnojoto