Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल ऐ काश तुम जो हमारे होते अपनी किस्मत में भी

ग़ज़ल 
ऐ काश तुम जो हमारे होते 
अपनी किस्मत में भी चाँद सितारे होते 
ना कदम ज़मीं पर रहता 
ना वहम आसमाँ पर रहता 
न जुबाँ पर फ़साने रहते 
ऐ काश, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बाग़ों में बहारें होती 
प्यारे-प्यारे नज़ारे होते 
चेहरा तेरा चाँद सा होता 
बदन पे चमकते सितारे होते 
ऐ काश, , , , , , , , , , , , 
तेरी आँखों से हमें इशारे होते 
कभी तेरी ज़ुल्फ़ों को सँवारे होते 
लब पर तेरा ही नाम होता 
दिल में प्यार के तराने होते 
ऐ काश, , , , , , , , , , , , , ,
ग़ज़ल 
ऐ काश तुम जो हमारे होते 
अपनी किस्मत में भी चाँद सितारे होते 
ना कदम ज़मीं पर रहता 
ना वहम आसमाँ पर रहता 
न जुबाँ पर फ़साने रहते 
ऐ काश, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बाग़ों में बहारें होती 
प्यारे-प्यारे नज़ारे होते 
चेहरा तेरा चाँद सा होता 
बदन पे चमकते सितारे होते 
ऐ काश, , , , , , , , , , , , 
तेरी आँखों से हमें इशारे होते 
कभी तेरी ज़ुल्फ़ों को सँवारे होते 
लब पर तेरा ही नाम होता 
दिल में प्यार के तराने होते 
ऐ काश, , , , , , , , , , , , , ,