Nojoto: Largest Storytelling Platform

Creative Writing Workshop |

 सोच से पन्नों तक का सफर ही हमें लेखक बनाता है ! अब वो चाहे कहानी हो या कविता या फिर शेरो शायरी... ये सब शुरू होते हैं ख्यालों से, जो शब्द बनकर कलम तक और कलम से बोल तक के सफर को तय करते हुए पहुंचते है लोगो के दिलों तक वैसे तो लिखने की कोई इकलौती बेस्ट रेसिपी नहीं होती लेखन की दुनिया की यही ख़ास बात है  हम सब एक दम अलग अलग तरह  से सोचते हैं और लिखते भी हैं और यही सोच आइडेंटिटी बनकर हमारी राइटिंग में दिखती है लेखन के सफर के इस 6 साल के तजुर्बे ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, हर दिन की राइटिंग प्रैक्टिस और मंच पर बोलते हुए मै रोज़ कुछ नया सिखने पर भरोसा रखती हूँ और मै आ रही हूँ अपने इस तजुर्बे की कुछ टिप्स और ट्रिक्स लेकर इस वर्कशॉप के ज़रिये हम कई सारी बातें सीखने वाले हैं जिसमे हम शुरू से शुरुआत करेंगे 😍

इस वर्कशॉप में हम अलग-अलग टॉपिक्स पर बातें करेंगे जैसे कि,
- शब्दों का सही चयन कैसे किया जाए 
-”कम शब्दों में बहुत कुछ कह देना” और “बारीक सी डिटेलिंग देते वक़्त छोटी छोटी बातों को कैसे प्रस्तुत किया जाये ”
- नयी थीम्स, आइडियाज कैसे सोचें  और किस तरह कुछ अलग लिखने की करें 
- जो कंटेंट पढ़ा जाने वाला है और जो कंटेंट सुना जाने वाला है दोनों को लिखते वक़्त किन बातों पर ध्यान देना चाहिए
- कहानी एवं कविता लेखन के दौरान कौन सी बातें हमारे कंटेंट को और बेहतर बनती हैं.
 सोच से पन्नों तक का सफर ही हमें लेखक बनाता है ! अब वो चाहे कहानी हो या कविता या फिर शेरो शायरी... ये सब शुरू होते हैं ख्यालों से, जो शब्द बनकर कलम तक और कलम से बोल तक के सफर को तय करते हुए पहुंचते है लोगो के दिलों तक वैसे तो लिखने की कोई इकलौती बेस्ट रेसिपी नहीं होती लेखन की दुनिया की यही ख़ास बात है  हम सब एक दम अलग अलग तरह  से सोचते हैं और लिखते भी हैं और यही सोच आइडेंटिटी बनकर हमारी राइटिंग में दिखती है लेखन के सफर के इस 6 साल के तजुर्बे ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, हर दिन की राइटिंग प्रैक्टिस और मंच पर बोलते हुए मै रोज़ कुछ नया सिखने पर भरोसा रखती हूँ और मै आ रही हूँ अपने इस तजुर्बे की कुछ टिप्स और ट्रिक्स लेकर इस वर्कशॉप के ज़रिये हम कई सारी बातें सीखने वाले हैं जिसमे हम शुरू से शुरुआत करेंगे 😍

इस वर्कशॉप में हम अलग-अलग टॉपिक्स पर बातें करेंगे जैसे कि,
- शब्दों का सही चयन कैसे किया जाए 
-”कम शब्दों में बहुत कुछ कह देना” और “बारीक सी डिटेलिंग देते वक़्त छोटी छोटी बातों को कैसे प्रस्तुत किया जाये ”
- नयी थीम्स, आइडियाज कैसे सोचें  और किस तरह कुछ अलग लिखने की करें 
- जो कंटेंट पढ़ा जाने वाला है और जो कंटेंट सुना जाने वाला है दोनों को लिखते वक़्त किन बातों पर ध्यान देना चाहिए
- कहानी एवं कविता लेखन के दौरान कौन सी बातें हमारे कंटेंट को और बेहतर बनती हैं.

सोच से पन्नों तक का सफर ही हमें लेखक बनाता है ! अब वो चाहे कहानी हो या कविता या फिर शेरो शायरी... ये सब शुरू होते हैं ख्यालों से, जो शब्द बनकर कलम तक और कलम से बोल तक के सफर को तय करते हुए पहुंचते है लोगो के दिलों तक वैसे तो लिखने की कोई इकलौती बेस्ट रेसिपी नहीं होती लेखन की दुनिया की यही ख़ास बात है हम सब एक दम अलग अलग तरह से सोचते हैं और लिखते भी हैं और यही सोच आइडेंटिटी बनकर हमारी राइटिंग में दिखती है लेखन के सफर के इस 6 साल के तजुर्बे ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, हर दिन की राइटिंग प्रैक्टिस और मंच पर बोलते हुए मै रोज़ कुछ नया सिखने पर भरोसा रखती हूँ और मै आ रही हूँ अपने इस तजुर्बे की कुछ टिप्स और ट्रिक्स लेकर इस वर्कशॉप के ज़रिये हम कई सारी बातें सीखने वाले हैं जिसमे हम शुरू से शुरुआत करेंगे 😍 इस वर्कशॉप में हम अलग-अलग टॉपिक्स पर बातें करेंगे जैसे कि, - शब्दों का सही चयन कैसे किया जाए -”कम शब्दों में बहुत कुछ कह देना” और “बारीक सी डिटेलिंग देते वक़्त छोटी छोटी बातों को कैसे प्रस्तुत किया जाये ” - नयी थीम्स, आइडियाज कैसे सोचें और किस तरह कुछ अलग लिखने की करें - जो कंटेंट पढ़ा जाने वाला है और जो कंटेंट सुना जाने वाला है दोनों को लिखते वक़्त किन बातों पर ध्यान देना चाहिए - कहानी एवं कविता लेखन के दौरान कौन सी बातें हमारे कंटेंट को और बेहतर बनती हैं.

63 Bookings