Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे आम आदमी कवि बन जाता है ? जब भावनाओं को , शब्

कैसे आम आदमी कवि बन जाता है ?

जब भावनाओं को ,
शब्दों में पिरोने का हुनर आता है !
तब एक आम आदमी ,
कवि बन जाता है !

अथाह दुःख में जब न बहते है अश्रु,
और न लबों से कुछ बोल पाता है !
तब एक आम आदमी ,
कवि बन जाता है !

बेपनहा मोहब्बत में जब टूटता है दिल किसी का ,
और वो टूटे दिल के टुकड़े से भी प्यार जताता है !
तब एक आम आदमी,
कवि बन जाता है !

सामाज में हो रहे अन्याय के विरुद्ध ,
जब कोई गुहार के बदले दहाड़ लगाता है !
तब एक आम आदमी,
कवि बन जाता है !
                                                          पंकज जैन #poet#poetry#pain#love#socialissues#pen#ink
कैसे आम आदमी कवि बन जाता है ?

जब भावनाओं को ,
शब्दों में पिरोने का हुनर आता है !
तब एक आम आदमी ,
कवि बन जाता है !

अथाह दुःख में जब न बहते है अश्रु,
और न लबों से कुछ बोल पाता है !
तब एक आम आदमी ,
कवि बन जाता है !

बेपनहा मोहब्बत में जब टूटता है दिल किसी का ,
और वो टूटे दिल के टुकड़े से भी प्यार जताता है !
तब एक आम आदमी,
कवि बन जाता है !

सामाज में हो रहे अन्याय के विरुद्ध ,
जब कोई गुहार के बदले दहाड़ लगाता है !
तब एक आम आदमी,
कवि बन जाता है !
                                                          पंकज जैन #poet#poetry#pain#love#socialissues#pen#ink