Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन कजरारे काले नयनाे में प्रिय तेरी छवि बसा लुंगी,

इन कजरारे काले नयनाे में प्रिय तेरी छवि बसा लुंगी,
उड़ा कर तेरी निदिंया तेरे ख्वाबाें में घर बना लुंगी। #हिन्दी_काव्य_कोश साप्ताहिक टीम प्रतियोगिता 
 #हिन्दी_काव्य_कोश द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आपकी रचनात्मक शक्ति को बढ़ाना है। #tmkosh आपके रचनात्मक प्रवृत्ति को देखने के उद्देश्य से यह पहल शुरू कर रही है।
यह #हिन्दी_काव्य_कोश द्वारा आयोजित पहली टीम प्रतियोगिता है इसलिए आपको थोड़ी समस्या जरूर हो सकती हैं परंतु #tmkosh ने इस प्रतियोगिता के विषय में अत्यन्त सरल नियम बनाये हैं । कृपया इन्हें पूरा सही से पढ़ व समझ लें।
🛡️✍️🛡️
रचना कैसे लिखें:- यह एक टीम प्रतियोगिता है जिसमें दो रचनाकार कोलैब कर रचना पूर्ण करेंगे।
1⃣ इस इमेज पर आप सभी रचनाकार ऊपर दिए गए स्थान पर अपनी दो पंक्तियों की रचना करेंगें तथा नीचे का स्थान रिक्त रखेंगे।
2⃣ दो पंक्तियों की रचना पूर्ण करने के बाद आप सभी कॉमेंट में 🆗 लिखेंगे । ध्यान रहे यहाँ आपको Done नहीं लिखना है।
3⃣आपके द्वारा किये गए कोलैब पर अन्य रचनाकार कोलैब कर रचना पूर्ण करेंगे।
इन कजरारे काले नयनाे में प्रिय तेरी छवि बसा लुंगी,
उड़ा कर तेरी निदिंया तेरे ख्वाबाें में घर बना लुंगी। #हिन्दी_काव्य_कोश साप्ताहिक टीम प्रतियोगिता 
 #हिन्दी_काव्य_कोश द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आपकी रचनात्मक शक्ति को बढ़ाना है। #tmkosh आपके रचनात्मक प्रवृत्ति को देखने के उद्देश्य से यह पहल शुरू कर रही है।
यह #हिन्दी_काव्य_कोश द्वारा आयोजित पहली टीम प्रतियोगिता है इसलिए आपको थोड़ी समस्या जरूर हो सकती हैं परंतु #tmkosh ने इस प्रतियोगिता के विषय में अत्यन्त सरल नियम बनाये हैं । कृपया इन्हें पूरा सही से पढ़ व समझ लें।
🛡️✍️🛡️
रचना कैसे लिखें:- यह एक टीम प्रतियोगिता है जिसमें दो रचनाकार कोलैब कर रचना पूर्ण करेंगे।
1⃣ इस इमेज पर आप सभी रचनाकार ऊपर दिए गए स्थान पर अपनी दो पंक्तियों की रचना करेंगें तथा नीचे का स्थान रिक्त रखेंगे।
2⃣ दो पंक्तियों की रचना पूर्ण करने के बाद आप सभी कॉमेंट में 🆗 लिखेंगे । ध्यान रहे यहाँ आपको Done नहीं लिखना है।
3⃣आपके द्वारा किये गए कोलैब पर अन्य रचनाकार कोलैब कर रचना पूर्ण करेंगे।
mamtasingh9974

Mamta Singh

Bronze Star
New Creator