Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जो फोटो में बार बार उनके साथ आ रहे थे उनलोग

White जो फोटो में बार बार उनके साथ आ रहे थे 
उनलोगो भी लग रहा था 
मैं सिर्फ़ उनका हूं।
इसलिए मेरा "काम" रोका गया।
उनके साथ महफिल में 
सभी को उपहार मिला 
फिर भी सबको लगा 
मैं सिर्फ़ उनका हूं।
इसलिए मेरा "सब काम" रोका गया।
मुझे दुःख नहीं कि मुझे 
एक दो बार मिला।
दुखी वो सब हो गए
जिन्हें उनके साथ कई बार सम्मान मिला।
पर मेरा काम रुकता रहा।

©#suman singh rajpoot
  #results #sumansinghrajpoot