Nojoto: Largest Storytelling Platform

@perceptions anshul अब तक जितने भी कोरोना के केस म

@perceptions anshul अब तक जितने भी कोरोना के केस मिले हैं उनमें से सिर्फ़ 2-3 % लोग की मौत हुई है और उनमें से ज्यादातर लोग 60 साल से ज्यादा की उम्र के थे। और एक बात यह भी है कि ज्यादातर जवान लोग बिना किसी इलाज़ के इस बीमारी से ठीक हो जा रहे हैं तो कुछ इलाज़ से ठीक हो जा रहे हैं । तो बीमारी से डरने की कोई बात नहीं है पर इसका ये मतलब नहीं कि आप खुले में घूमते रहें और लोगों से मिलते रहें ।

हो सकता है आप कॉरोना से ग्रस्त हो और आपको पता भी ना चले, क्यूंकि लक्षण दिखने में 10-14 दिन तक लग जाते हैं । और आप में से ज्यादातर लोगों का शरीर इस बीमारी से लड़ लेगा । पर आपकी लापरवाही से यह वायरस किसी वृद्ध आदमी के शरीर पहुंच सकता है । और उनके बचने के चांस थोड़े कम हैं । ऊपर से हमारी देश में इतनी जनसंख्या है कि लोग बीमार होने लगे तो हम सारे लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं कर पायेंगे। इससे जिन्हें बचाया जा सकता था उन्हें भी हम नहीं बचा पाएंगे ।

इसीलिए टीम हिंदी पंक्तियां का सभी से निवेदन है कि आप कुछ दिन लोगों से दूरी बनाए रखें और अपने हाथों को धोते रहें । अपने आस पास के ऐसे लोगों को समझाएं जो बिना किसी परवाह किए खुले में घूम रहे हैं और सोच रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा । उन्हें समझाएं की उन्हें कुछ नहीं होगा पर वो किसी वृद्ध इंसान को बीमार कर सकते हैं । परेशान होकर डरे ना , पढ़े लिखे लोग से निवेदन है कि चीज़ों को ज्यादा मात्रा में ख़रीद कर घर में ना रखें उससे बाज़ार में चीज़ों की कीमत बढ़ जाती है और उसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों पर होता है । समझदार बने ताकि कोरोना को ख़त्म किया जा सके वरना कॉरोना लोगों को ख़त्म कर देगा ।

आप सुरक्षित तो जग सुरक्षित।  Pritika Gahlot shweta nishad satya prakash sharma "सत्य" Shayarana andaz hai🌼 ~Bhawna(tanvi)😇😊😍😘🙏
@perceptions anshul अब तक जितने भी कोरोना के केस मिले हैं उनमें से सिर्फ़ 2-3 % लोग की मौत हुई है और उनमें से ज्यादातर लोग 60 साल से ज्यादा की उम्र के थे। और एक बात यह भी है कि ज्यादातर जवान लोग बिना किसी इलाज़ के इस बीमारी से ठीक हो जा रहे हैं तो कुछ इलाज़ से ठीक हो जा रहे हैं । तो बीमारी से डरने की कोई बात नहीं है पर इसका ये मतलब नहीं कि आप खुले में घूमते रहें और लोगों से मिलते रहें ।

हो सकता है आप कॉरोना से ग्रस्त हो और आपको पता भी ना चले, क्यूंकि लक्षण दिखने में 10-14 दिन तक लग जाते हैं । और आप में से ज्यादातर लोगों का शरीर इस बीमारी से लड़ लेगा । पर आपकी लापरवाही से यह वायरस किसी वृद्ध आदमी के शरीर पहुंच सकता है । और उनके बचने के चांस थोड़े कम हैं । ऊपर से हमारी देश में इतनी जनसंख्या है कि लोग बीमार होने लगे तो हम सारे लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं कर पायेंगे। इससे जिन्हें बचाया जा सकता था उन्हें भी हम नहीं बचा पाएंगे ।

इसीलिए टीम हिंदी पंक्तियां का सभी से निवेदन है कि आप कुछ दिन लोगों से दूरी बनाए रखें और अपने हाथों को धोते रहें । अपने आस पास के ऐसे लोगों को समझाएं जो बिना किसी परवाह किए खुले में घूम रहे हैं और सोच रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा । उन्हें समझाएं की उन्हें कुछ नहीं होगा पर वो किसी वृद्ध इंसान को बीमार कर सकते हैं । परेशान होकर डरे ना , पढ़े लिखे लोग से निवेदन है कि चीज़ों को ज्यादा मात्रा में ख़रीद कर घर में ना रखें उससे बाज़ार में चीज़ों की कीमत बढ़ जाती है और उसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों पर होता है । समझदार बने ताकि कोरोना को ख़त्म किया जा सके वरना कॉरोना लोगों को ख़त्म कर देगा ।

आप सुरक्षित तो जग सुरक्षित।  Pritika Gahlot shweta nishad satya prakash sharma "सत्य" Shayarana andaz hai🌼 ~Bhawna(tanvi)😇😊😍😘🙏
anshulgupta4107

~anshul

Bronze Star
New Creator

अब तक जितने भी कोरोना के केस मिले हैं उनमें से सिर्फ़ 2-3 % लोग की मौत हुई है और उनमें से ज्यादातर लोग 60 साल से ज्यादा की उम्र के थे। और एक बात यह भी है कि ज्यादातर जवान लोग बिना किसी इलाज़ के इस बीमारी से ठीक हो जा रहे हैं तो कुछ इलाज़ से ठीक हो जा रहे हैं । तो बीमारी से डरने की कोई बात नहीं है पर इसका ये मतलब नहीं कि आप खुले में घूमते रहें और लोगों से मिलते रहें । हो सकता है आप कॉरोना से ग्रस्त हो और आपको पता भी ना चले, क्यूंकि लक्षण दिखने में 10-14 दिन तक लग जाते हैं । और आप में से ज्यादातर लोगों का शरीर इस बीमारी से लड़ लेगा । पर आपकी लापरवाही से यह वायरस किसी वृद्ध आदमी के शरीर पहुंच सकता है । और उनके बचने के चांस थोड़े कम हैं । ऊपर से हमारी देश में इतनी जनसंख्या है कि लोग बीमार होने लगे तो हम सारे लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं कर पायेंगे। इससे जिन्हें बचाया जा सकता था उन्हें भी हम नहीं बचा पाएंगे । इसीलिए टीम हिंदी पंक्तियां का सभी से निवेदन है कि आप कुछ दिन लोगों से दूरी बनाए रखें और अपने हाथों को धोते रहें । अपने आस पास के ऐसे लोगों को समझाएं जो बिना किसी परवाह किए खुले में घूम रहे हैं और सोच रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा । उन्हें समझाएं की उन्हें कुछ नहीं होगा पर वो किसी वृद्ध इंसान को बीमार कर सकते हैं । परेशान होकर डरे ना , पढ़े लिखे लोग से निवेदन है कि चीज़ों को ज्यादा मात्रा में ख़रीद कर घर में ना रखें उससे बाज़ार में चीज़ों की कीमत बढ़ जाती है और उसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों पर होता है । समझदार बने ताकि कोरोना को ख़त्म किया जा सके वरना कॉरोना लोगों को ख़त्म कर देगा । आप सुरक्षित तो जग सुरक्षित। @Pritika Gahlot @shweta nishad @satya prakash sharma "सत्य" Shayarana andaz hai🌼 ~Bhawna(tanvi)😇😊😍😘🙏