Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौसम की तरह तुम मेरी ज़िन्दगी का मजाक बनाके बड़े खुश

मौसम की तरह तुम मेरी ज़िन्दगी का मजाक बनाके बड़े खुश लग रहे हो तुम, 
ना जाने क्यों मेरी उदासी पे यूँ  हंस रहे हो तुम !

शिकवाओ का तो मेला लगता है मेरे दिल के हर इक कोने में, 
गिला करे भी तो किससे इस मेले के पहरेदार ही ठहरे तुम !

जरा इत्मीनान से बताना ये खेल खेला क्यों तुमने, 
हर जज़्बात से मेरे खेल के भी शर्मिंदा न दिख रहे तुम !

तेरी यादों की बौछार आज भी मेरी आँखों को भिगोती है, 
पर बदल जाएगा ये मौसम भी जैसे बदल गए हो तुम !

हर कश लिया है तुमने सिगरेट से बेवफाई तक, 
पर जिंदगी तो मेरी हुई धुआँ और फिर भी कश ले रहे हो तुम ! ~•shubhi•~© #mausam फिर भी कश ले रहे हो तुम..... 
#poetry #nojoto #nojotoapp #nojotoshayri #poem Aaisha rana Dhawal Soni Dilwala© iBaDaT-e iShQ Halima Usmani
मौसम की तरह तुम मेरी ज़िन्दगी का मजाक बनाके बड़े खुश लग रहे हो तुम, 
ना जाने क्यों मेरी उदासी पे यूँ  हंस रहे हो तुम !

शिकवाओ का तो मेला लगता है मेरे दिल के हर इक कोने में, 
गिला करे भी तो किससे इस मेले के पहरेदार ही ठहरे तुम !

जरा इत्मीनान से बताना ये खेल खेला क्यों तुमने, 
हर जज़्बात से मेरे खेल के भी शर्मिंदा न दिख रहे तुम !

तेरी यादों की बौछार आज भी मेरी आँखों को भिगोती है, 
पर बदल जाएगा ये मौसम भी जैसे बदल गए हो तुम !

हर कश लिया है तुमने सिगरेट से बेवफाई तक, 
पर जिंदगी तो मेरी हुई धुआँ और फिर भी कश ले रहे हो तुम ! ~•shubhi•~© #mausam फिर भी कश ले रहे हो तुम..... 
#poetry #nojoto #nojotoapp #nojotoshayri #poem Aaisha rana Dhawal Soni Dilwala© iBaDaT-e iShQ Halima Usmani

@Halima Usmani">#mausam फिर भी कश ले रहे हो तुम..... #Poetry nojoto #nojotoapp #nojotoshayri #poem Aaisha rana Dhawal Soni Dilwala© iBaDaT-e iShQ Halima Usmani #कविता