Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजकल रोज़ न्यूज़ आ जाती है कि किसी एप्प के कारण किसी

आजकल रोज़ न्यूज़ आ जाती है कि किसी एप्प के कारण किसी बच्चे ने खुद की या किसी और कि जान लेली। पर क्या सच मे हमने कभी इन मामलों की गहराई से जाँच की है।
ऐसी चीज होने पर माँ बाप हो या और कोई सब मोबाइल गेम और एप्प को दोष देने में लग जाते है। 
पर ये नही देखते के ऐसा होने का असली कारण कौन है।
12 साल के बच्चे के पास मोबाइल क्यों है पहली बात दूसरा के उसके मोबाइल में क्या है क्या नही ये क्यों नही देखते। मोबाइल में डाटा पैक होना ज़रूरी है क्या।
बच्चे से एक दोस्त की तरह आखरी बार कब बात की ये कभी सोचा, उसको हर बात पर डांटना डराना दूसरों से बराबरी करना क्या सही है। 
पर नही गलती करने देते है और उस वक़्त तक नही सोचते जब तक उस गलती के कारण कुछ ज्यादा ही गलत काम नही हो जाता
आखिर कब समझ मे आएगा के गलती हर बार बच्चो की नही होती । -VAIBHAVRV
©merelafzonse #nojotohindi #merelafzonse
ज़रा सोचके देखे
आजकल रोज़ न्यूज़ आ जाती है कि किसी एप्प के कारण किसी बच्चे ने खुद की या किसी और कि जान लेली। पर क्या सच मे हमने कभी इन मामलों की गहराई से जाँच की है।
ऐसी चीज होने पर माँ बाप हो या और कोई सब मोबाइल गेम और एप्प को दोष देने में लग जाते है। 
पर ये नही देखते के ऐसा होने का असली कारण कौन है।
12 साल के बच्चे के पास मोबाइल क्यों है पहली बात दूसरा के उसके मोबाइल में क्या है क्या नही ये क्यों नही देखते। मोबाइल में डाटा पैक होना ज़रूरी है क्या।
बच्चे से एक दोस्त की तरह आखरी बार कब बात की ये कभी सोचा, उसको हर बात पर डांटना डराना दूसरों से बराबरी करना क्या सही है। 
पर नही गलती करने देते है और उस वक़्त तक नही सोचते जब तक उस गलती के कारण कुछ ज्यादा ही गलत काम नही हो जाता
आखिर कब समझ मे आएगा के गलती हर बार बच्चो की नही होती । -VAIBHAVRV
©merelafzonse #nojotohindi #merelafzonse
ज़रा सोचके देखे