Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाश दीवाली # खाश दीवाली बिखर सा मैं जाऊ |

खाश दीवाली #NojotoQuote खाश दीवाली
बिखर सा मैं जाऊँ, जब हर तास दीवाली हो,
नम हो जाती हैं आँखे, जब एहसास दीवाली हो।
हाँ दिये जला रखें हैं मैंने भी इस छोटे कमरे में,
घर से हूँ दूर तो कैसे कहूँ की खाश दीवाली हो।
बीती बातों की लहर सी झूम उठती है,
जब संग में कोई हमराज दीवाली हो।
यूँ तो हँसने का त्योहार है मगर, जब नाम हो आंखे तो,
खाश दीवाली #NojotoQuote खाश दीवाली
बिखर सा मैं जाऊँ, जब हर तास दीवाली हो,
नम हो जाती हैं आँखे, जब एहसास दीवाली हो।
हाँ दिये जला रखें हैं मैंने भी इस छोटे कमरे में,
घर से हूँ दूर तो कैसे कहूँ की खाश दीवाली हो।
बीती बातों की लहर सी झूम उठती है,
जब संग में कोई हमराज दीवाली हो।
यूँ तो हँसने का त्योहार है मगर, जब नाम हो आंखे तो,
manglavarma1211

mangla varma

New Creator

खाश दीवाली बिखर सा मैं जाऊँ, जब हर तास दीवाली हो, नम हो जाती हैं आँखे, जब एहसास दीवाली हो। हाँ दिये जला रखें हैं मैंने भी इस छोटे कमरे में, घर से हूँ दूर तो कैसे कहूँ की खाश दीवाली हो। बीती बातों की लहर सी झूम उठती है, जब संग में कोई हमराज दीवाली हो। यूँ तो हँसने का त्योहार है मगर, जब नाम हो आंखे तो, #Diwali #Family #परिवार #अकेलापन