Nojoto: Largest Storytelling Platform

"सोचा था, बड़े शहर जाकर बड़ा कलाकार बनूंगा मगर....

"सोचा था, बड़े शहर जाकर बड़ा कलाकार बनूंगा मगर......
 जिंदगी में सब कुछ हमारे चाहने से कहाँ होता है। "
आज सबकुछ खोता महसूस हो रहा है, टैरेस पर बैठकर 
श्रवण यही सोच रहा था। 
कहने को तो वो गायक था ,गाता भी बहुत अच्छा था ,मगर मुंबई तो ऐसे कलाकारोंसे भरा था । घर से निकला तो सभी ने कहा था  कि  मुंबई में अपनी जगह बनाना बहुत ही मुश्किल है, 
आज उसे यही महसूस हो रहा था कि हाँ सब सही कहते थे ।
पिछले तीन सालों में उसने कुछ पाया नहीं बस सब खो ही दिया,
  अपना धैर्य भी ।
तभी उसका फोन बजता है, "श्रवण आने वाले शुक्रवार क्या आप हमारे रिकार्डिंग स्टूडियो आ सकते हो ?एक गाना सोचा है आपसे अगर सही से गाया जाए तो अगली फिल्म के सभी गाने आप ही गाओगे ।" 
टैरेस पर निराश खड़े श्रवण का मन इतना  खुश था कि खुशी में जैसे ही वो उछला सीधे टैरेस से जमीन पर आ गिरा । 
उसका शरीर कई हिस्सों में बंट गया था। 
और अगले दिन के अखबार में सुर्खियों में यही खबर थी कि "मुंबई  की चकाचौंध में फिर से एक सितारा खो गया।  एक संघर्षरत गायक ने टैरेस से कूदकर जान दी "।
कभी कभी हम कितनी भी कोशिश करें कुछ हासिल करने की, हमें लाख चाहने पर भी हासिल नहीं होता , 
जीते जी भी नहीं और मौत के बाद भी नहीं .......।
हम अपनी किस्मत की कुछ लकीरें कभी बदल नहीं सकते है ना !!!! #Bada_Kalakaar #Kahaniya #storytelling #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #truequotes #feelings #kismat
"सोचा था, बड़े शहर जाकर बड़ा कलाकार बनूंगा मगर......
 जिंदगी में सब कुछ हमारे चाहने से कहाँ होता है। "
आज सबकुछ खोता महसूस हो रहा है, टैरेस पर बैठकर 
श्रवण यही सोच रहा था। 
कहने को तो वो गायक था ,गाता भी बहुत अच्छा था ,मगर मुंबई तो ऐसे कलाकारोंसे भरा था । घर से निकला तो सभी ने कहा था  कि  मुंबई में अपनी जगह बनाना बहुत ही मुश्किल है, 
आज उसे यही महसूस हो रहा था कि हाँ सब सही कहते थे ।
पिछले तीन सालों में उसने कुछ पाया नहीं बस सब खो ही दिया,
  अपना धैर्य भी ।
तभी उसका फोन बजता है, "श्रवण आने वाले शुक्रवार क्या आप हमारे रिकार्डिंग स्टूडियो आ सकते हो ?एक गाना सोचा है आपसे अगर सही से गाया जाए तो अगली फिल्म के सभी गाने आप ही गाओगे ।" 
टैरेस पर निराश खड़े श्रवण का मन इतना  खुश था कि खुशी में जैसे ही वो उछला सीधे टैरेस से जमीन पर आ गिरा । 
उसका शरीर कई हिस्सों में बंट गया था। 
और अगले दिन के अखबार में सुर्खियों में यही खबर थी कि "मुंबई  की चकाचौंध में फिर से एक सितारा खो गया।  एक संघर्षरत गायक ने टैरेस से कूदकर जान दी "।
कभी कभी हम कितनी भी कोशिश करें कुछ हासिल करने की, हमें लाख चाहने पर भी हासिल नहीं होता , 
जीते जी भी नहीं और मौत के बाद भी नहीं .......।
हम अपनी किस्मत की कुछ लकीरें कभी बदल नहीं सकते है ना !!!! #Bada_Kalakaar #Kahaniya #storytelling #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #truequotes #feelings #kismat