Nojoto: Largest Storytelling Platform

 प्रतिकात्मक फोटो भारतीय पुलिस में क्‍लास वन ऑफिस


प्रतिकात्मक फोटो
भारतीय पुलिस में क्‍लास वन ऑफिसर यानी कि IPS बनने के लिए सिविल सर्विस एग्‍जाम क्लियर करना होता है. UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) हर साल इस एग्‍जाम को कंडक्‍ट करती है. हर साल लाखों उम्‍मीदवार इस एग्‍जाम में बैठते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ लोगों का ही फाइनल सेलेक्‍शन होता है. इसलिए अगर आप IPS बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार हो जाइए.
शैक्षिक योग्‍यता और उम्र सीमा
भारत / नेपाल / भूटान के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार IPS एग्‍जाम में बैठ सकते हैं. उम्‍मीदवार की उम्र 21-30 साल के बीच होती चाहिए. एससी / एसटी श्रेणी के उम्‍मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाती है.
शारीरिक योग्‍यता 
लंबाई: पुरुष उम्‍मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए. 160 सेंटीमीटर के SC/OBC उम्‍मीदवार भी एप्‍लाई कर सकते हैं. वहीं महिला उम्‍मीदवारों की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. 145 सेंटीमीटर की SC/OBC महिला उम्‍मीदवार भी एप्‍लाई कर सकती हैं.
चेस्‍ट: पुरुषों के लिए कम से कम 84 सेंटीमीटर. महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर.

 प्रतिकात्मक फोटो भारतीय पुलिस में क्‍लास वन ऑफिसर यानी कि IPS बनने के लिए सिविल सर्विस एग्‍जाम क्लियर करना होता है. UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) हर साल इस एग्‍जाम को कंडक्‍ट करती है. हर साल लाखों उम्‍मीदवार इस एग्‍जाम में बैठते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ लोगों का ही फाइनल सेलेक्‍शन होता है. इसलिए अगर आप IPS बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार हो जाइए. शैक्षिक योग्‍यता और उम्र सीमा भारत / नेपाल / भूटान के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार IPS एग्‍जाम में बैठ सकते हैं. उम्‍मीदवार की उम्र 21-30 साल के बीच होती चाहिए. एससी / एसटी श्रेणी के उम्‍मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाती है. शारीरिक योग्‍यता लंबाई: पुरुष उम्‍मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए. 160 सेंटीमीटर के SC/OBC उम्‍मीदवार भी एप्‍लाई कर सकते हैं. वहीं महिला उम्‍मीदवारों की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. 145 सेंटीमीटर की SC/OBC महिला उम्‍मीदवार भी एप्‍लाई कर सकती हैं. चेस्‍ट: पुरुषों के लिए कम से कम 84 सेंटीमीटर. महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर.

Views