Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमें चलने का भी हुनर नहीं; समन्दर की गोद मयस्सर हो

हमें चलने का भी हुनर नहीं;
समन्दर की गोद मयस्सर हो गई।।
यूँ तो मैं दिखता हूँ संजीदा ही;
पर बेखबर हूँ तुझे खबर हो गई।।
आसमां के दरख़्त से लगता रहा डर मुझे;
तू मिली मेरा पर हो गई।।
खामोश ही बैठा रहा जिंदगी के कोने में;
तूने रुख मोड़ा ये शहर हो गई।।
गिरा रखे थे चन्द परदे हमने किरदार के;
तूने छुवा जरा सा नजर हो गई।।
मुझे लगता था कि मिट जायेगी हस्ती हमारी;
तूने कलम को पकड़ा ये अमर हो गई।।
वक़्त की खबर ही कहाँ हमें;
मेरा तू हर पहर हो गई।।
मैं तो बस 'अंश' हूँ जीवन का;
मुझे पूरा करने में 'हर' हो गई।।
#तितली #titli#Mylove#life#Gajal#nojoto#love
हमें चलने का भी हुनर नहीं;
समन्दर की गोद मयस्सर हो गई।।
यूँ तो मैं दिखता हूँ संजीदा ही;
पर बेखबर हूँ तुझे खबर हो गई।।
आसमां के दरख़्त से लगता रहा डर मुझे;
तू मिली मेरा पर हो गई।।
खामोश ही बैठा रहा जिंदगी के कोने में;
तूने रुख मोड़ा ये शहर हो गई।।
गिरा रखे थे चन्द परदे हमने किरदार के;
तूने छुवा जरा सा नजर हो गई।।
मुझे लगता था कि मिट जायेगी हस्ती हमारी;
तूने कलम को पकड़ा ये अमर हो गई।।
वक़्त की खबर ही कहाँ हमें;
मेरा तू हर पहर हो गई।।
मैं तो बस 'अंश' हूँ जीवन का;
मुझे पूरा करने में 'हर' हो गई।।
#तितली #titli#Mylove#life#Gajal#nojoto#love