Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे गम के सहारे बैटे थे समुंदर किनारे l मछलियां ल

तेरे गम के सहारे बैटे थे समुंदर किनारे l
मछलियां लहरे लह रही थी जल के बहाने l
समुंदर की बात हवा यो के साथ l
मौसम का रंग इरादों के संग l

तेरे बिना कुछ नहीं लिख पाया l
सिर्फ ये सब सोच मै आया l
अकेला चल रहा था कोरा कागज लिया l
बस याद कर रहा था जो वादा तुमसे किया l

हर वक्त तेरे बारेमे कहूं  तेरे बारेमे लिखूं l
कागज़ के हर पन्ने को तेरा नाम दू l
गुमशुदा हसी को तेरे लिऐ तलाशुल l
तू खुश रहे ऐसी हर इक चीज आजमाऊ l

शायरी लिखने के लिये बैटा था कविता लिख दी l
पढने वाले कहेगे शाहीर कवी बन गया l
जिसके लिये गम के सहारे जिने लगा l
उसके लिये आज कुछ नया लिखं दिया l #15
तेरे गम के सहारे बैटे थे समुंदर किनारे l
मछलियां लहरे लह रही थी जल के बहाने l
समुंदर की बात हवा यो के साथ l
मौसम का रंग इरादों के संग l

तेरे बिना कुछ नहीं लिख पाया l
सिर्फ ये सब सोच मै आया l
अकेला चल रहा था कोरा कागज लिया l
बस याद कर रहा था जो वादा तुमसे किया l

हर वक्त तेरे बारेमे कहूं  तेरे बारेमे लिखूं l
कागज़ के हर पन्ने को तेरा नाम दू l
गुमशुदा हसी को तेरे लिऐ तलाशुल l
तू खुश रहे ऐसी हर इक चीज आजमाऊ l

शायरी लिखने के लिये बैटा था कविता लिख दी l
पढने वाले कहेगे शाहीर कवी बन गया l
जिसके लिये गम के सहारे जिने लगा l
उसके लिये आज कुछ नया लिखं दिया l #15
gauravdalvi2655

Gaurav Dalvi

New Creator

15