Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज जो लोग धर्म के नाम पे सड़कों पे उतर रहे हैं और

आज जो लोग धर्म के नाम पे सड़कों पे उतर रहे हैं और खौफ की झूठी सियासत के ज़रिए कानून को हाथ में लेके सड़कों पे बर्बादी का भयावह  मंज़र दिखा रहे हैं उन्हें अपनी करनी का हिसाब कानून से पहले खुद की अंतरात्मा को देना होगा ।
किसी निर्दोष इंसान की जान लेकर, उनके घर जला कर ,उपद्रव फैला कर हम अपने देश को कहां ले जाकर छोड़ेंगे? धर्म का इस्तेमाल इंसानों को जोड़ने के लिए ,जीने के सलीखे सीखने के लिए होता है।

तुमने गीता पढ़ी तो क्या श्री कृष्ण के ये वचन नहीं पढ़े "नर्क के तीन द्वार हैं: वासना, क्रोध और लालच",
और द्वेष की भावना से किया गया हर काम

तुमने कुरान शरीफ पढ़ी तो क्या अल्लाह की आयतों में सब्र, इंसानियत और मोहब्बत की नेमतों को देखा?

असलियत तो ये है तुमने धर्म को समझा ही नहीं ,तुमने सियासतदारों को अपना भगवान/खुदा समझ लिया और जाहिल मानसिकता ने तुम्हारे सोचने की शक्ति वैसे ही कमजोर कर दी इसलिए आज शांति के पैगाम को दरकिनार कर सिर्फ अपने स्वार्थ,द्वेष के लिए इस्तेमाल हो रहे हो या इस्तेमाल कर रहे हो ।
वक़्त रहते हमें समाज में ऐसे लोगों का मिलके बहिष्कार करना होगा क्योंकि नफरत में टूटे घरों को जोड़ लेंगे हम लेकिन टूटे दिल कैसे जोड़ेंगे ? सोचिए बहुत संवेदनशील बात है,ये सब जो हो रहा है देख के दिल बहुत दुख रहा है ,हमारे देश को हम जैसी अवाम की जरूरत है!😞 #Delhi_Riots #religion #peace #harmony #जागो #इंसानियत #क्रोध #दुख Khwab Unzila Farooq Khan Perfect Er Ashish vishwakarma Inner Voice   Arfa
आज जो लोग धर्म के नाम पे सड़कों पे उतर रहे हैं और खौफ की झूठी सियासत के ज़रिए कानून को हाथ में लेके सड़कों पे बर्बादी का भयावह  मंज़र दिखा रहे हैं उन्हें अपनी करनी का हिसाब कानून से पहले खुद की अंतरात्मा को देना होगा ।
किसी निर्दोष इंसान की जान लेकर, उनके घर जला कर ,उपद्रव फैला कर हम अपने देश को कहां ले जाकर छोड़ेंगे? धर्म का इस्तेमाल इंसानों को जोड़ने के लिए ,जीने के सलीखे सीखने के लिए होता है।

तुमने गीता पढ़ी तो क्या श्री कृष्ण के ये वचन नहीं पढ़े "नर्क के तीन द्वार हैं: वासना, क्रोध और लालच",
और द्वेष की भावना से किया गया हर काम

तुमने कुरान शरीफ पढ़ी तो क्या अल्लाह की आयतों में सब्र, इंसानियत और मोहब्बत की नेमतों को देखा?

असलियत तो ये है तुमने धर्म को समझा ही नहीं ,तुमने सियासतदारों को अपना भगवान/खुदा समझ लिया और जाहिल मानसिकता ने तुम्हारे सोचने की शक्ति वैसे ही कमजोर कर दी इसलिए आज शांति के पैगाम को दरकिनार कर सिर्फ अपने स्वार्थ,द्वेष के लिए इस्तेमाल हो रहे हो या इस्तेमाल कर रहे हो ।
वक़्त रहते हमें समाज में ऐसे लोगों का मिलके बहिष्कार करना होगा क्योंकि नफरत में टूटे घरों को जोड़ लेंगे हम लेकिन टूटे दिल कैसे जोड़ेंगे ? सोचिए बहुत संवेदनशील बात है,ये सब जो हो रहा है देख के दिल बहुत दुख रहा है ,हमारे देश को हम जैसी अवाम की जरूरत है!😞 #Delhi_Riots #religion #peace #harmony #जागो #इंसानियत #क्रोध #दुख Khwab Unzila Farooq Khan Perfect Er Ashish vishwakarma Inner Voice   Arfa
Home
Explore
Events
Notification
Profile