Nojoto: Largest Storytelling Platform

# जरूरी नहीं कि जो बुलंद आवाज़ मे | English Video

जरूरी नहीं कि जो बुलंद आवाज़ में बार बार बताया जा रहा हो वो ही सच हो,जरूरी नहीं कि जो मज़बूर हो,डरा हुआ हो वो झूठ बोल रहा हो।

किसी भी एक साइड का पक्ष लेते समय हमें दोनों साइड को study करना चाहिए और ये करने के बाद मुझे लगा कि इसमें नुकसान सिर्फ़ एक तरफा ही हुआ है।

अपनी गलती एक्सेप्ट कर लेना आसान नहीं होता, हम हमेशा अपने बारे में ही सोचते है पर उसका प्रभाव दूसरे पर क्या हो रहा है, क्या हुआ है, ये सोचना भी हमारी एक ज़िम्मेदारी है।

एक महिला होने के नाते मुझे ये कहने में ज़रा भी संकोच नहीं है कि हर

जरूरी नहीं कि जो बुलंद आवाज़ में बार बार बताया जा रहा हो वो ही सच हो,जरूरी नहीं कि जो मज़बूर हो,डरा हुआ हो वो झूठ बोल रहा हो। किसी भी एक साइड का पक्ष लेते समय हमें दोनों साइड को study करना चाहिए और ये करने के बाद मुझे लगा कि इसमें नुकसान सिर्फ़ एक तरफा ही हुआ है। अपनी गलती एक्सेप्ट कर लेना आसान नहीं होता, हम हमेशा अपने बारे में ही सोचते है पर उसका प्रभाव दूसरे पर क्या हो रहा है, क्या हुआ है, ये सोचना भी हमारी एक ज़िम्मेदारी है। एक महिला होने के नाते मुझे ये कहने में ज़रा भी संकोच नहीं है कि हर #thoughtoftheday #nojotohindi #Allegations #humanitycomesfirst

1.28 Lac Views