Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक ~ मन मेरे मन का सवेरा उमंग दे गया, ज

White शीर्षक ~ मन

मेरे मन का सवेरा उमंग दे गया,
जीवन से लड़ने का ढंग दे गया।
मुश्किलों से लड़ना है कैसे मुझे,
मुझको ये मन हुनर दे गया।
अंधेरों को ये मिटा के गया,
एक नया दीप ये जला के गया।
मै सोया हुआ था वर्षों से अब तक,
मुझको ये मन जगा के गया ।
जिंदा रहना है कैसे बता के गया,
मौत से न डरना सिखा के गया।
जिंदगी तुम जियो एक खेल समझ,
मेरा मन मुझे ये समझा के गया ।
थी उलझन जो वो सुलझा के गया,
मुझको बेहतर इंसा बना के गया।
शिवोम को अपना दर्पण दिखा कर,
मन होता है क्या बता के गया।।

✍️ ✍️ शिवोम उपाध्याय 
@⁨annuj9202⁩ @⁨Shraddha Meera⁩

©आगाज़ #love_shayari  aditi the writer  amit pandey  DASHARATH RANKAWAT SHAKTI
White शीर्षक ~ मन

मेरे मन का सवेरा उमंग दे गया,
जीवन से लड़ने का ढंग दे गया।
मुश्किलों से लड़ना है कैसे मुझे,
मुझको ये मन हुनर दे गया।
अंधेरों को ये मिटा के गया,
एक नया दीप ये जला के गया।
मै सोया हुआ था वर्षों से अब तक,
मुझको ये मन जगा के गया ।
जिंदा रहना है कैसे बता के गया,
मौत से न डरना सिखा के गया।
जिंदगी तुम जियो एक खेल समझ,
मेरा मन मुझे ये समझा के गया ।
थी उलझन जो वो सुलझा के गया,
मुझको बेहतर इंसा बना के गया।
शिवोम को अपना दर्पण दिखा कर,
मन होता है क्या बता के गया।।

✍️ ✍️ शिवोम उपाध्याय 
@⁨annuj9202⁩ @⁨Shraddha Meera⁩

©आगाज़ #love_shayari  aditi the writer  amit pandey  DASHARATH RANKAWAT SHAKTI