Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं तुम्हारा जीता जागता alarm ⏰ हूं, तुम्हारे सपनो

मैं तुम्हारा जीता जागता alarm ⏰ हूं,
तुम्हारे सपनो को साकार करने वाला इंसान हूं।
तुम्हें हर कोई नही समझाएगा सही और गलत...!
बन सकूं तो बनूंगा जो तुम्हें सही और गलत में फर्क पता चले!!!!
आएगा एक ऐसा समय , तुम्हारा सपना तो साकार हो जायेगा ,,
लेकिन तुम्हारी लाइफ एक पन्ना जो अभी है वो शायद नही होगा ,,! 
पूरी कोशिश होगी कि ये जिंदगी तुम्हारे नाम कर देंगे,,
लेकिन आई कोई भी रुकावट रत्ती भर भी
 मेरे होने से तो वहीं से तुम्हारी जिंदगी से निकल लेंगे ।।
जब तुम सपने सजने की वो सफर में होगी,
और एक हल्की सी मेरी झलक तुम्हारी आंखों की 
एक कश में बाहर निकले ।।।
और तुम मुस्कुराओ मुस्कुराओ
कम से कम तुम हमें किसी बहाने याद तो करोगी ,,
था एक ऐसा इंसान जो हर पल हर घड़ी साथ था।।
मुझे उस दिन का इंतजार है..!

©Gulab Malakar #UskeHaath 
#alarmclock 
#Success 
#Life
मैं तुम्हारा जीता जागता alarm ⏰ हूं,
तुम्हारे सपनो को साकार करने वाला इंसान हूं।
तुम्हें हर कोई नही समझाएगा सही और गलत...!
बन सकूं तो बनूंगा जो तुम्हें सही और गलत में फर्क पता चले!!!!
आएगा एक ऐसा समय , तुम्हारा सपना तो साकार हो जायेगा ,,
लेकिन तुम्हारी लाइफ एक पन्ना जो अभी है वो शायद नही होगा ,,! 
पूरी कोशिश होगी कि ये जिंदगी तुम्हारे नाम कर देंगे,,
लेकिन आई कोई भी रुकावट रत्ती भर भी
 मेरे होने से तो वहीं से तुम्हारी जिंदगी से निकल लेंगे ।।
जब तुम सपने सजने की वो सफर में होगी,
और एक हल्की सी मेरी झलक तुम्हारी आंखों की 
एक कश में बाहर निकले ।।।
और तुम मुस्कुराओ मुस्कुराओ
कम से कम तुम हमें किसी बहाने याद तो करोगी ,,
था एक ऐसा इंसान जो हर पल हर घड़ी साथ था।।
मुझे उस दिन का इंतजार है..!

©Gulab Malakar #UskeHaath 
#alarmclock 
#Success 
#Life