Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहले वाले घर ना रहे परिवार ना रहे रिश्ते बस नाम क

पहले वाले घर ना रहे 
परिवार ना रहे
रिश्ते बस नाम के
रिश्तेदार बस काम के
कुछ जरुरी काम हो तो मिलते हैं
वरना दूर से ही राम राम लेते हैं
सब अपने अपने काम में व्यस्त रहते हैं
फिर भी उनके बीच घूटन महसूस करती हूँ
सबके होते हुए भी खुद को अकेला पाती हूँ
प्रकृति की एक रचना से तो दूरी बनगई 
शायद उसी के बीच रहने की जरूरत है
सत्य की खोज नहीं
बल्कि
खुद की खोज करने की जरूरत है

©Shruti Mor #modern
पहले वाले घर ना रहे 
परिवार ना रहे
रिश्ते बस नाम के
रिश्तेदार बस काम के
कुछ जरुरी काम हो तो मिलते हैं
वरना दूर से ही राम राम लेते हैं
सब अपने अपने काम में व्यस्त रहते हैं
फिर भी उनके बीच घूटन महसूस करती हूँ
सबके होते हुए भी खुद को अकेला पाती हूँ
प्रकृति की एक रचना से तो दूरी बनगई 
शायद उसी के बीच रहने की जरूरत है
सत्य की खोज नहीं
बल्कि
खुद की खोज करने की जरूरत है

©Shruti Mor #modern