Nojoto: Largest Storytelling Platform

जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना अँधेरा धरा पर कहीं रह

जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए ।
नई ज्योति के धर नये पंख झिलमिल,
उड़े मर्त्य मिट्टी गगन-स्वर्ग छू ले,
लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी,
निशा की गली में तिमिर राह भूले,
खुले मुक्ति का वह किरण-द्वार जगमग,
उषा जा न पाए, निशा आ ना पाए।
-गोपाल दास नीरज 
विन्रम श्रद्धांजलि ##rip### ##rip##
जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए ।
नई ज्योति के धर नये पंख झिलमिल,
उड़े मर्त्य मिट्टी गगन-स्वर्ग छू ले,
लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी,
निशा की गली में तिमिर राह भूले,
खुले मुक्ति का वह किरण-द्वार जगमग,
उषा जा न पाए, निशा आ ना पाए।
-गोपाल दास नीरज 
विन्रम श्रद्धांजलि ##rip### ##rip##
raviravi7500

Ravi Ravi

New Creator

##RIP### ##RIP##