Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस सर्द सुबह को उसने मिलने बुलाया था और मैं बहुत ख

उस सर्द सुबह को उसने मिलने बुलाया था और मैं बहुत खुशी से मिलने भी गई ,उसका पसंदीदा सूट पहन कर।
मन में अजीब सी हलचल थी कि जाने वो मुझसे क्या कहेगा, 
क्या  जरूरी बात होगी जो धुँध भरी सर्द सुबह को उसने मिलने बुलाया था ।
तय जगह पहुँच मैं इंतजार करने लगी ,दूर मुझे कार की रोशनी दिखाई दी
 और मेरी धड़कनों ने तो मानों नगाड़ा ही बजाना शुरू कर दिया, 
मुझे अपनी तेज धड़कनें साफ सुनाई दे रही थी। तभी कार की ब्रेक की आवाज़ से मेरी तंद्रा भंग हुई। 
सफेद जैकेट पहने ,हाथ में एक पैकेट पकड़कर वो मुसकुराते हुए मेरी तरफ आ रहा था । 
कितना मासूम लग रहा था जैसे बचपन में लगा करता था। 
पास आकर उसने मुझे जोर से बाहों में भर लिया और बोला, "अनु आज मैं बहुत खुश हूँ, 
और तुझे पता है सबसे पहले तुमसे ही सब बातें ,हर खुशी सांझा करता हूँ "
मैं उसकी गाल खिंचते हुए बोली, "अच्छा बाबा ठीक है तुम मुझे खबर तो सुनाओ पहले ,
और फिर वहीं अपने अड्डे पर चाय पीने चलेंगे। 
"आई एम इन लव ,अनु" "और उसने भी आँखों ही आँखों में इजहार कई बार कर दिया है ,
आज मैं उससे मिलने जा रहा हूँ, ठीक लग रहा हूँ ना ?"
अपने आँसुओ को मुश्किल से रोकते हुए मैंने कहा,"तू एकदम झक्कास लग रहा है " 
"तुझे कोई नापसंद कर ही नहीं सकता" ,
अच्छा चल चाय पिला अब,बहुत ठंड लग रही है।"
अचानक उसने मुझे जोर से बाहों में भर लिया,
 मगर इस बार अहसास कुछ और था,
मेरे कानों में उसकी सांसों की आवाज़ के साथ एक और आवाज़ आई ,"क्या सारी जिंदगी ऐसे ही प्यार करोगी?"
मैं कुछ कह नहीं पाई मगर हाँ मेरी बांहों की जकड़न थोड़ी बढ़ जरूर गई थी ।
उसने पैकेट से एक अंगूठी निकाली और अपने घुटनों पर बैठकर बहुत सरलता से बोला, "शादी करोगी मुझसे "?
सर्द मौसम में मानों मेरे गालों पर सारी गर्मी आ गई हो ,मुंह से फिर से कुछ ना कह पाई ।
आंखों से बरसात हो गई और सर्द सुबह में उसके गले लग मैंने बोला, "चाय पिला अब "!!!!! #Sard_subh_ki_mulakat #सर्द_सुबह #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #storytelling #first_love #feelings #memories
उस सर्द सुबह को उसने मिलने बुलाया था और मैं बहुत खुशी से मिलने भी गई ,उसका पसंदीदा सूट पहन कर।
मन में अजीब सी हलचल थी कि जाने वो मुझसे क्या कहेगा, 
क्या  जरूरी बात होगी जो धुँध भरी सर्द सुबह को उसने मिलने बुलाया था ।
तय जगह पहुँच मैं इंतजार करने लगी ,दूर मुझे कार की रोशनी दिखाई दी
 और मेरी धड़कनों ने तो मानों नगाड़ा ही बजाना शुरू कर दिया, 
मुझे अपनी तेज धड़कनें साफ सुनाई दे रही थी। तभी कार की ब्रेक की आवाज़ से मेरी तंद्रा भंग हुई। 
सफेद जैकेट पहने ,हाथ में एक पैकेट पकड़कर वो मुसकुराते हुए मेरी तरफ आ रहा था । 
कितना मासूम लग रहा था जैसे बचपन में लगा करता था। 
पास आकर उसने मुझे जोर से बाहों में भर लिया और बोला, "अनु आज मैं बहुत खुश हूँ, 
और तुझे पता है सबसे पहले तुमसे ही सब बातें ,हर खुशी सांझा करता हूँ "
मैं उसकी गाल खिंचते हुए बोली, "अच्छा बाबा ठीक है तुम मुझे खबर तो सुनाओ पहले ,
और फिर वहीं अपने अड्डे पर चाय पीने चलेंगे। 
"आई एम इन लव ,अनु" "और उसने भी आँखों ही आँखों में इजहार कई बार कर दिया है ,
आज मैं उससे मिलने जा रहा हूँ, ठीक लग रहा हूँ ना ?"
अपने आँसुओ को मुश्किल से रोकते हुए मैंने कहा,"तू एकदम झक्कास लग रहा है " 
"तुझे कोई नापसंद कर ही नहीं सकता" ,
अच्छा चल चाय पिला अब,बहुत ठंड लग रही है।"
अचानक उसने मुझे जोर से बाहों में भर लिया,
 मगर इस बार अहसास कुछ और था,
मेरे कानों में उसकी सांसों की आवाज़ के साथ एक और आवाज़ आई ,"क्या सारी जिंदगी ऐसे ही प्यार करोगी?"
मैं कुछ कह नहीं पाई मगर हाँ मेरी बांहों की जकड़न थोड़ी बढ़ जरूर गई थी ।
उसने पैकेट से एक अंगूठी निकाली और अपने घुटनों पर बैठकर बहुत सरलता से बोला, "शादी करोगी मुझसे "?
सर्द मौसम में मानों मेरे गालों पर सारी गर्मी आ गई हो ,मुंह से फिर से कुछ ना कह पाई ।
आंखों से बरसात हो गई और सर्द सुबह में उसके गले लग मैंने बोला, "चाय पिला अब "!!!!! #Sard_subh_ki_mulakat #सर्द_सुबह #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #storytelling #first_love #feelings #memories