Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहाँ न जात के नाम पर उत्पात हो, जहाँ न धर्म के नाम

जहाँ न जात के नाम पर उत्पात हो,
जहाँ न धर्म के नाम पर मार काट हो.
जहाँ न कोई हिन्दू हो न मुस्लमान हो,
जहाँ रहने वाला हर कोई हिंदुस्तान हो.
जहाँ अन्नदाता जब खेत में अनाज बोए,
लाचार बन वह अन्नदाता कभी न रोए.
जहाँ पर कोई गरीब भूखे पेट न सोए,
जहाँ दंगे में कभी कोई अपना न खोए,
जहाँ भ्रष्टाचार का नामोनिशान न हो,
जहाँ कोई भी गद्दारों पर मेहरबान न हो.
जहाँ पर जात धर्म नहीं सभी इंसान हो,
मेरे दोस्त ऐसा ही मेरा भारत महान हो. मेरा भारत कैसा हो?
जहाँ न जात के नाम पर उत्पात हो,
जहाँ न धर्म के नाम पर मार काट हो.
जहाँ न कोई हिन्दू हो न मुस्लमान हो,
जहाँ रहने वाला हर कोई हिंदुस्तान हो.
जहाँ अन्नदाता जब खेत में अनाज बोए,
लाचार बन वह अन्नदाता कभी न रोए.
जहाँ पर कोई गरीब भूखे पेट न सोए,
जहाँ दंगे में कभी कोई अपना न खोए,
जहाँ भ्रष्टाचार का नामोनिशान न हो,
जहाँ कोई भी गद्दारों पर मेहरबान न हो.
जहाँ पर जात धर्म नहीं सभी इंसान हो,
मेरे दोस्त ऐसा ही मेरा भारत महान हो. मेरा भारत कैसा हो?

मेरा भारत कैसा हो? #कविता