Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का, के हम तो पूरी किताब लि

ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का,
के हम तो पूरी किताब लिख देंगे।
कभी आए बहार की तरह कुछ शख्स जिंदगी में,
फिर ऋतुओं की तरह रंग बदल गए सारे।
तन्हा थे हम पहले भी,
फिर एक बार तन्हा रह गए।
क्या होता है आलम जिंदगी का,
हम आपसे क्या बताए।
यूं समझ लीजिएगा,
सुनसान सड़क पर चलना अकेले है,
ना साथी की कोई उम्मीद, ना ही मंजिल की खबर है।
विरानियों को बस लगाए गले,
चल पड़े है हमारी तन्हाई के संग,
कल तन्हा थे सफर में,
और आज अकेले है हम।
बस ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का,
के हम तो पूरी किताब लिख देंगे,
एखादा किस्सा नही हम तो पूरी जिंदगानी सुना देंगे।

©Swapnil Ramani #तन्हाई #वीरानियां #वीरान #सुनसान_सड़क #अकेले_राह_मे_चलना #अकेले #आलम_तन्हाई_का
#बहार #मौसम

#standAlone
ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का,
के हम तो पूरी किताब लिख देंगे।
कभी आए बहार की तरह कुछ शख्स जिंदगी में,
फिर ऋतुओं की तरह रंग बदल गए सारे।
तन्हा थे हम पहले भी,
फिर एक बार तन्हा रह गए।
क्या होता है आलम जिंदगी का,
हम आपसे क्या बताए।
यूं समझ लीजिएगा,
सुनसान सड़क पर चलना अकेले है,
ना साथी की कोई उम्मीद, ना ही मंजिल की खबर है।
विरानियों को बस लगाए गले,
चल पड़े है हमारी तन्हाई के संग,
कल तन्हा थे सफर में,
और आज अकेले है हम।
बस ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का,
के हम तो पूरी किताब लिख देंगे,
एखादा किस्सा नही हम तो पूरी जिंदगानी सुना देंगे।

©Swapnil Ramani #तन्हाई #वीरानियां #वीरान #सुनसान_सड़क #अकेले_राह_मे_चलना #अकेले #आलम_तन्हाई_का
#बहार #मौसम

#standAlone
Home
Explore
Events
Notification
Profile