Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा भारत तेरा भारत इसका भारत उसका भारत कटे हुए ह

मेरा भारत तेरा भारत इसका भारत उसका भारत 
कटे हुए हैं दोनों हाथो   बेचारा विकलांग सा भारत
सदिओ से है लुटता आया, खैरात में, बटता सा भारत 
रजवाडों कि शान थी जिसकी,ऐसी सोनचिरय्या भारत 
पाषाणयुगी स्वर्ण की नगरी, आरक्षण है मांगता भारत 
स्वर्णयुग से वापस जाता, युगपाषाण की ओर ये भारत 

राणा रण चित्तौड और चेतक, जो थे कभी देश के प्रेरक
चिता पे नंगानाच रहे है , मुगलों के पिल्ले रे भारत
दूध की नदियाँ बहती थी , संजीवनी का था भारत 
खून से लथपथ धरा पडी है, श्मशानो पे खडा है भारत 
आओ संग एक बार पुकारे, रामलखन हनुमान भारत 
करो युद्ध संहार  करो और चलो द्वापर त्रेता भारत 
#भारत
#Bharat
#Sadharanmanushya

©#maxicandragon मेरा भारत तेरा भारत इसका भारत उसका भारत 
कटे हुए हैं दोनों हाथो   बेचारा विकलांग सा भारत
सदिओ से है लुटता आया, खैरात में, बटता सा भारत 
रजवाडों कि शान थी जिसकी,ऐसी सोनचिरय्या भारत 
पाषाणयुगी स्वर्ण की नगरी, आरक्षण है मांगता भारत 
स्वर्णयुग से वापस जाता, युगपाषाण की ओर ये भारत 

राणा रण चित्तौड और चेतक, जो थे कभी देश के प्रेरक
मेरा भारत तेरा भारत इसका भारत उसका भारत 
कटे हुए हैं दोनों हाथो   बेचारा विकलांग सा भारत
सदिओ से है लुटता आया, खैरात में, बटता सा भारत 
रजवाडों कि शान थी जिसकी,ऐसी सोनचिरय्या भारत 
पाषाणयुगी स्वर्ण की नगरी, आरक्षण है मांगता भारत 
स्वर्णयुग से वापस जाता, युगपाषाण की ओर ये भारत 

राणा रण चित्तौड और चेतक, जो थे कभी देश के प्रेरक
चिता पे नंगानाच रहे है , मुगलों के पिल्ले रे भारत
दूध की नदियाँ बहती थी , संजीवनी का था भारत 
खून से लथपथ धरा पडी है, श्मशानो पे खडा है भारत 
आओ संग एक बार पुकारे, रामलखन हनुमान भारत 
करो युद्ध संहार  करो और चलो द्वापर त्रेता भारत 
#भारत
#Bharat
#Sadharanmanushya

©#maxicandragon मेरा भारत तेरा भारत इसका भारत उसका भारत 
कटे हुए हैं दोनों हाथो   बेचारा विकलांग सा भारत
सदिओ से है लुटता आया, खैरात में, बटता सा भारत 
रजवाडों कि शान थी जिसकी,ऐसी सोनचिरय्या भारत 
पाषाणयुगी स्वर्ण की नगरी, आरक्षण है मांगता भारत 
स्वर्णयुग से वापस जाता, युगपाषाण की ओर ये भारत 

राणा रण चित्तौड और चेतक, जो थे कभी देश के प्रेरक

मेरा भारत तेरा भारत इसका भारत उसका भारत कटे हुए हैं दोनों हाथो बेचारा विकलांग सा भारत सदिओ से है लुटता आया, खैरात में, बटता सा भारत रजवाडों कि शान थी जिसकी,ऐसी सोनचिरय्या भारत पाषाणयुगी स्वर्ण की नगरी, आरक्षण है मांगता भारत स्वर्णयुग से वापस जाता, युगपाषाण की ओर ये भारत राणा रण चित्तौड और चेतक, जो थे कभी देश के प्रेरक #War #Country #kavita #bharat #return #Yudh #Sadharanmanushya #lockdown2021