Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो रोज़े की शाम चारौ तरफ हवाएं चल रही थी पत्तिय


वो रोज़े की शाम 
चारौ तरफ हवाएं चल रही थी 
पत्तियाँ बेपरवाह उड़ रही थी 
वो मौसम ठंडा हो गया था 
लोग इफ्तार की तैयारी कर रहे थे 
मासूम बच्चे बेपरवाह खेल रहे थे 
कहीं पर लोग काम से लौट रहे थे 
कहीं पर खुदा की इबादत हो रही थी 
थोड़ा समय बाकी था सब लोग बैठ कर इंतजार कर रहे थे 
रोज़ा खोलने का वक़्त आ गया 
सबके चहरे पर खुशी छा गई
ऐसी होती है रोज़े की शाम #Ramzan#

वो रोज़े की शाम 
चारौ तरफ हवाएं चल रही थी 
पत्तियाँ बेपरवाह उड़ रही थी 
वो मौसम ठंडा हो गया था 
लोग इफ्तार की तैयारी कर रहे थे 
मासूम बच्चे बेपरवाह खेल रहे थे 
कहीं पर लोग काम से लौट रहे थे 
कहीं पर खुदा की इबादत हो रही थी 
थोड़ा समय बाकी था सब लोग बैठ कर इंतजार कर रहे थे 
रोज़ा खोलने का वक़्त आ गया 
सबके चहरे पर खुशी छा गई
ऐसी होती है रोज़े की शाम #Ramzan#