इक गलत नाम से इक सही नंबर छुपा रखा हूँ , यानि मुँह सिलकर कई बातें अंदर छुपा रखा हूँ ! मुझें मालूम है कि लोग तुम्हें तलाशेंगे इधर - उधर ,, उन्हें क्या मालूम तुम्हें दिल के किस हिस्से पर छुपा रखा हूँ..!! - आर्या बरेठ ©Aarya bareth #Fire #छुपा रखा हूँ