मुझे आदत है इम्तेहां देते रहने की, हार के बाद फ़िर ख़ुद ही संभलने की.. कुछ समय शांत रहूँ तो घबरा न जाना तुम, मुझे आदत है , हर चोट के बाद फिर अपनी कोशिशों से , उस आसमाँ में बेहतर उड़ान भरने की.. ©Puja Kumari✍️ #Barrier #इम्तेहां #आदत #कोशिशें #nojot