कभी कभी मेरे दिल में भी शब्द मचलते थे सोचा करती थी कैसे उतारूँ कागज पर तभी एक रोज फेसबुक पर मैंने नोजोटो वालपेपर पर लिखे कुछ शब्द देखे मेरे मन भी ये ख्याल आया क्यों ना मुझे भी नोजोटो पर लिखना चाहिए बस फिर क्या नोजोटो ने मुझे अपना लिया भावनात्मक तौर पर विभिन्न विषयों पर लिखने की प्रेरणा नोजोटो ने ही दी और बहुत से पाठक साथियों से मिलवाया जिनके प्रेम और सपोर्ट के बिना मेरी कलम आगे कैसे बढती नोजोटो के मंच पर एक से बढ़कर एक धुरंधर कलाकार, लेखक और शायर मौजूद हैं जिनके हुनर की तारीफ की जाये कम ही है नोजोटो दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे और हर प्रतिभा को खुले दिल से स्वीकार करे नोजोटो ने मुझे अभिव्यक्ति की आजादी और कलम से प्रेम और साहित्य से प्रेम गहराई का अनुभव करवाया नोजोटो साथियों से हमें लिखने और सीखने की प्रेरणा मिली और सबक भी नोजोटो से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति ,सपोर्टिंग टीम सभी का कोटि कोटि प्रणाम हृदय की गहराई से अनंत आभार 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 ©®करिश्मा राठौर #nojoto2020 #thanku so much nojoto #happyAnniversarynojoto