Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोने की अंगूठी और चैनें पहनकर वो लम्बी गाडियों मे

सोने की अंगूठी और चैनें पहनकर
वो  लम्बी गाडियों मे जंगली सूअर की तरह गरीबों के शिकार पर निकल पडते हैं 

उन्हें कोइ बताए सौ सौ ईंटों को कमर पे लादना क्या होता है 
उन्हें कोइ दिखाए तपती धूप मे मिलों पैदल चलना क्या होता है 

नोटों से मखमली जिन्स की जेबे भर 
वो चमकदार बूट पहने गिद्धों की तरह मजदूरों की खाल नोचने निकल पडते हैं

उन्हें कोइ बताए कई रात लगातार खाली पेट सोना क्या होता है 
उन्हें कोइ दिखाए रोटी के लिए गंद से भरे सिवर मे कूदना क्या होता है 

चौड़े टायर की चमकदार गाड़ी खरीदकर 
वो लाखों के सूट पहने मगरमच्छों की तरह मेहनतकशों को निगलने निकल पडते हैं 

उन्हें कोइ बताए दस दस घण्टे हथौड़ों पर हथेली घिसना क्या होता है 
उन्हें कोइ दिखाए कच्ची उम्र मे दूर शहर मे एडियां घिसना क्या होता है

उन्हें कोइ बताए गरीब होना क्या होता है

©Abhishek Ujjinwal #poem #कलमघसीट #Abhishek_Ujjinwal
सोने की अंगूठी और चैनें पहनकर
वो  लम्बी गाडियों मे जंगली सूअर की तरह गरीबों के शिकार पर निकल पडते हैं 

उन्हें कोइ बताए सौ सौ ईंटों को कमर पे लादना क्या होता है 
उन्हें कोइ दिखाए तपती धूप मे मिलों पैदल चलना क्या होता है 

नोटों से मखमली जिन्स की जेबे भर 
वो चमकदार बूट पहने गिद्धों की तरह मजदूरों की खाल नोचने निकल पडते हैं

उन्हें कोइ बताए कई रात लगातार खाली पेट सोना क्या होता है 
उन्हें कोइ दिखाए रोटी के लिए गंद से भरे सिवर मे कूदना क्या होता है 

चौड़े टायर की चमकदार गाड़ी खरीदकर 
वो लाखों के सूट पहने मगरमच्छों की तरह मेहनतकशों को निगलने निकल पडते हैं 

उन्हें कोइ बताए दस दस घण्टे हथौड़ों पर हथेली घिसना क्या होता है 
उन्हें कोइ दिखाए कच्ची उम्र मे दूर शहर मे एडियां घिसना क्या होता है

उन्हें कोइ बताए गरीब होना क्या होता है

©Abhishek Ujjinwal #poem #कलमघसीट #Abhishek_Ujjinwal