Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम बिछुड़ तो गए थे यही पर कभी आज फिर से मिले आमने

तुम बिछुड़ तो गए थे यही पर कभी
आज फिर से मिले आमने सामने

एक दिन उसने मुझसे कहा था यही
आओ बैठे कभी आमने सामने

उस गली में मेरा घर किराये पे है
और रहते भी है आमने सामने

कैसे नजरें मिली और क्या क्या हुआ
तीर कैसे चले आमने सामने

उनकी महफ़िल में भी यूँ निज़ामत मेरी
अर्ज़ कैसे करें आमने सामने

भीगी पलको से सुनते रहे हैं गजल
और बैठे भी है आमने सामने

कुँवर
तुम बिछुड़ तो गए थे यही पर कभी
आज फिर से मिले आमने सामने

एक दिन उसने मुझसे कहा था यही
आओ बैठे कभी आमने सामने

उस गली में मेरा घर किराये पे है
और रहते भी है आमने सामने

कैसे नजरें मिली और क्या क्या हुआ
तीर कैसे चले आमने सामने

उनकी महफ़िल में भी यूँ निज़ामत मेरी
अर्ज़ कैसे करें आमने सामने

भीगी पलको से सुनते रहे हैं गजल
और बैठे भी है आमने सामने

कुँवर