वो मंजर भी क्या मंजर होगा जिस मंजर में हर एक शक्स इस मर्ज से दूर होगा ना हस्पताल में लंबी कतारें होगी, ना किसी CORONA का भय होगा वो मंजर भी क्या मंजर होगा I जहा दोबारा बच्चे खेलते देखे जाएंगे आंगन में , जहा हर बूढ़ा व्यक्ति श्याम को पार्क की सहेर में होंगा, सोचो वो मंजर भी क्या मंजर होगा I खैर वक़्त है अभी उस मंजर को लाने में , साथ दीजिए घर पर बैठकर इस आनीबानी में , इस बार मिलकर नहीं ,अकेले अलिप्त रहकर भी जीतना होगा, और फिर देखना ,वो मंजर भी क्या मंज़र होगा जहां हर एक शख्स इस मर्ज से दूर होगा I #StopCorona#Stayathome