White यहाँ कौन किसकी कीमत जानता है एक वक़्त ही है जो हर चीज़ की कीमत बताता है.. ज़ब कोई चीज़ या इंसान मुफ्त में मिल जाये तो वो कोई कीमत नहीं रखते लेकिन ज़ब वो चीज़ या इंसान आपके पास नहीं रहते तब एक वक़्त ऐसा आता है ज़ब ये एहसास होता है कि सबसे ज़्यादा कीमती तो वही था जो मैंने खो दिया ये सच्चाई है कि यहां जरूर मिट्टी की भी पड़ेगी ©soniya verma #मन कि बात