Paigaam-E-Mohabbat
Saturday, 28 November | 09:00 pm
Price: ₹9.00
राष्ट्रीय कवि एवं गीत सम्मेलनों की जानी पहचानी कवियत्री गीतकार Dr. Shakuntala Sarupariya हम सभी के बीच लेकर आ रही हैं शायरी, गीत ग़ज़लों से सजा एक खूबसूरत लाइव शो जिसका नाम है "Paigaam-E-Mohabbat - Nigahon Mein Rakhna" ! इस शो में शकुंतला जी अपनी सुरीली आवाज़ और अंदाज में जिंदगी के तमाम पहलुओं से जुड़े, अनकहे इश्क़, अधूरे प्रेम, एकतरफा प्यार के एहसासों को ग़ज़लों गीतों के माध्यम से हमारे सामने प्रस्तुत करेंगी !😍❤️
डॉ. शकुंतला सरूपरिया जी मूलतः उदयपुर राजस्थान से हैं ! इनके देश की विभिन्न संगीत की कंपनियों के साथ 16 ऑडियो कैसेट्स हिंदी एवं राजस्थानी में रिलीज हो चुके हैं । विगत 14 वर्षों से संपादक व प्रकाशक- तनिमा मासिक साहित्यिक सांस्कृतिक व वैचारिक पत्रिका. वरिष्ठ मंच संचालक भी हैं । साथ ही साथ राजस्थानी एवं हिंदी अकादमी से * हिवड़ा रो हेलो और कहानियों सी बेटियां *पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । नारी केंद्रित विषयों पर 50 कविता कोलाज़ की प्रदर्शनी । अनेक पुरस्कारों से सम्मानित । दूरदर्शन आकाशवाणी कलाकार।हिंदी सेवी भी हैं !❤️🔥
आज ही लाइव शो बुक करें और हिस्सा बनें गीत ग़ज़लों की इस खूबसूरत महफ़िल का !🤩🤩🥳
Expired (Only on App)
chevron_right