Nojoto: Largest Storytelling Platform

कंकड़ माटी की दुनिया है जहां देखो वहा कोई ना कोई

कंकड़ माटी की  दुनिया है
जहां देखो वहा कोई ना कोई बसा है
आते जाते से मुझे लोग दिखाई देते है
अनजानों से एक अलग पहचान करवा देते है
ऐसे देखोगे तो दिखेगा नहीं
मेरे शहर में प्यार से भरे लोग बस्ते है।

होता है मंदिर की घंटी का शोर 
तो कभी तप से तप करने सी शांति
ताता बंधता सा दिखाई देता है कभी 
तो सुनसान सी गालियां नजर आए कभी 

गलियों और चौबारे को बस नजर भर कर देखती हूं
यूं तो कभी नहीं जाती मै बाहर 
पर अपने शहर को अपने ही अन्दर महसूस कर लेती हूं

हवाओं का झोंका  मुझे अलग ही मस्ती में लेकर जाता है
जब बरसात हो जाए तो बूंद भी उसके साथ प्रेम रस गाते जाते है
ये शहर मेरा कैसा है 
आने जाने वालों से कई बार सुनाई देता है।






 #MeraShehar #Mera Sheher
कंकड़ माटी की  दुनिया है
जहां देखो वहा कोई ना कोई बसा है
आते जाते से मुझे लोग दिखाई देते है
अनजानों से एक अलग पहचान करवा देते है
ऐसे देखोगे तो दिखेगा नहीं
मेरे शहर में प्यार से भरे लोग बस्ते है।

होता है मंदिर की घंटी का शोर 
तो कभी तप से तप करने सी शांति
ताता बंधता सा दिखाई देता है कभी 
तो सुनसान सी गालियां नजर आए कभी 

गलियों और चौबारे को बस नजर भर कर देखती हूं
यूं तो कभी नहीं जाती मै बाहर 
पर अपने शहर को अपने ही अन्दर महसूस कर लेती हूं

हवाओं का झोंका  मुझे अलग ही मस्ती में लेकर जाता है
जब बरसात हो जाए तो बूंद भी उसके साथ प्रेम रस गाते जाते है
ये शहर मेरा कैसा है 
आने जाने वालों से कई बार सुनाई देता है।






 #MeraShehar #Mera Sheher