एक साथ आज नहीं तो कल तुम मेरी बातों को जरूर समझोगे आज नहीं तो कल मेरा साथ जरूर दोगे आज नहीं तो कल कभी फुर्सत में मिलेंगे आज नहीं तो कल ढेर सारी बातें करेंगे कभी न कभी मेरा प्यार तुझे भी महसूस होगा हाँ, आज नहीं... क्या पता कल जरूर होगा कल किसने देखा है जो है बस आज ही है फिर भी कहती हूँ ये इश्क जरूर मुकम्मल होगा आज नहीं तो कल ही सही जितनी मैंने बातें कही कभी न कभी होंगी पूरी बस तुम न जाना कहीं...☺ #theuntoldshayari ©Sharma Rits #Last_post #WForWriters .......mannu nagar ..... Yatish saini official