"ये ज़िन्दगी अपनी कहाँ,
ये ज़िन्दगी पराई है... ।
और इस ज़िन्दगी में हमने बस,
ये दोस्ती कमाई है
बहन जैसी दोस्त हैं,
और दोस्त जैसे भाई है।
और इस ज़िन्दगी में हमने बस,
ये दोस्ती कमाई है।
मुश्किलो का पहाड़ भी,
अब लगता मुझको राई है।
एक दोस्ती के शब्द में...,
छोटी सी दुनिया बसाई है।
और इस ज़िन्दगी में हमने बस,
ये दोस्ती कमाई है।।"