Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो उस कलम को तोड़ दे,जो सत्य लिखने में रुक जाए, ज

चलो उस कलम को तोड़ दे,जो सत्य लिखने में रुक जाए, जो झूठ के समक्ष रुक जाए, और शर्मसार करें सत्य के परचम को!!ये कलम हैं जिसकी लिखावट पलट देती हैं सूरमाओं की सल्तनत तक, और जो पहुंचा दे किसी को फर्श से फलक तक!! हमारे पास कुछ भी तो नहीं कलम के सिवाय ज़माने में, और इसका प्रयोग भी न किया हमने जो सही ठिकानों में,  तो क्या रहेगी कलम की पहचान, कहना होगा सत्य को सर्वोपरी और झूठ को बेईमान!!!

©Sarika Vahalia
  #NAPOWRIMO