Nojoto: Largest Storytelling Platform

Men walking on dark street तितली की कहानी एक बा

Men walking on dark street 

तितली की कहानी

एक बार एक छोटी सी तितली अपने पापा से कहती है, "पापा, मुझे दुनिया देखना है।"

पापा तितली उसे यह कहते हैं, "ठीक है, बेटा। लेकिन याद रखो कि जब तुम बाहर हो, तो समय समझने की कला सीखो।"

तितली ने अपने पापा की सलाह मानी और उसने दुनिया के हर कोने को देखा। उसने फूलों के बीच उड़ान भरी, पहाड़ों को चढ़ा, और नदी के किनारे बैठा।

एक दिन, उसने एक सुनहरी फूल के पास खुद को ढकते हुए देखा। उसने पूछा, "क्यों तुम ऐसे हो?"

फूल ने कहा, "मैं तब तक खिला नहीं हूँ जब तक कि तारीख मेरे पास नहीं आती। तुम भी समय की एहमियत समझो।"

तितली ने फूल की बात मानी और वापस अपने घर चली गई। वहां पहुंचकर उसने अपने पापा से कहा, "पापा, मैंने समझ लिया कि समय सबसे महत्वपूर्ण है।"

और इस तरह, तितली ने अपने जीवन में समय की महत्वता को समझा और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए इसका सही इस्तेमाल किया।

क्या आपको यह कहानी पसंद आई?

©Kapil Vyas
  एक छोटी तितली की कहानी #new_post #viarl
kapilvyas9234

@xyz

New Creator

एक छोटी तितली की कहानी #new_post #viarl #मोटिवेशनल

99 Views