Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुर्गी . ©HAPPY Hindustani एक सवाल ऐसा है

मुर्गी






.

©HAPPY Hindustani
  एक सवाल ऐसा है जिसका जवाब दशकों से लोग ढूंढ रहे हैं- धरती पर पहले मुर्गी आई थी या अंडा? अब वैज्ञानिकों को इसका जवाब मिल गया है. ब्रिटेन की शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का कहना है कि अंडे के छिलके के बनने में ओवोक्लीडिन नाम प्रोटीन की जरूरत होती है. रिसर्च में पता चला कि ये प्रोटीन प्रेग्नेंट मुर्गी के अंडाशय में बनता है. इससे निष्कर्ष निकाला गया कि धरती पर पहले मुर्गी आई और उसके बाद अंडा. आप इस पहेली का जवाब क्या देते थे?

एक सवाल ऐसा है जिसका जवाब दशकों से लोग ढूंढ रहे हैं- धरती पर पहले मुर्गी आई थी या अंडा? अब वैज्ञानिकों को इसका जवाब मिल गया है. ब्रिटेन की शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का कहना है कि अंडे के छिलके के बनने में ओवोक्लीडिन नाम प्रोटीन की जरूरत होती है. रिसर्च में पता चला कि ये प्रोटीन प्रेग्नेंट मुर्गी के अंडाशय में बनता है. इससे निष्कर्ष निकाला गया कि धरती पर पहले मुर्गी आई और उसके बाद अंडा. आप इस पहेली का जवाब क्या देते थे? #पौराणिककथा

286 Views