Nojoto: Largest Storytelling Platform

नोजोटो के सभी भाई बहनों मित्रों को प्रणाम! दोस्त

नोजोटो के सभी भाई बहनों मित्रों को प्रणाम! 

दोस्तों आज देश में मोदी सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना को लेकर जो माहौल है वर्तमान  में वह पूर्ण रुप से गलत हैं,  हिसां करना, बसों ओर टेनों में आग लगाना सरकारी सम्पत्ति को जलाना यह विरोध नहीं  हैं विरोध करना है तो शान्ति पुर्ण ढ़ग से मार्च निकाल कर भी विरोध किया जा सकता हैं,  pmo में fax करके भी विरोध किया जा सकता हैं।  
अब बात रहीं योजना कि तो मैं सहमत हूँ ना ही में किसी पार्टी से तारलुक रखता हूँ,  
बात है अग्निपथ योजना कि तो गलत क्या है 10 लाख भर्ती सरकार दे रही है। 4 साल में आपको आच्छा सैलरी,  मान सम्मान दे रही है क्या आपत्ति है दोस्तों इसके बाद भी सरकार ने यह तो नहीं  कहा कि आप अपनी पढा़ई को बन्द करें जब अग्निवीर से जो रिटायर हो तो आप के पास इतना पैसा है आप ओर अच्छे अच्छे कोर्स  कर सकते हो स्वयं का व्यापर चला सकते हो,  स्वतंत्र होकर कुछ भी कर सकते हो कम आयु में स्वयं आर्थिक स्थिति से मजबूत हो सकते हैं ओर आगे कि ज़िन्दगी को मजबूत भी।  
(1).इसके बाद भी 25प्रतिशत अग्निविरों को रखने का प्रावधान  रखा है। 
(2). कई राज्य सरकारों ने रिटायर होने पर अग्निविरों को प्राथमिकता देने कि घोषणा की है। 
(3). इसके बाद कम ब्याज दर पर बिना गारंटी के सरकारी बैकों से सहयता लोन देने कि घोषणा की हैं। 
(3.) समाज में मान सम्मान सरकार द्वारा सम्मानित करने की घोषणा। 
(4.)  पेशन छोड़कर वो सारी सुविधा  जो एक सैनिक को दि जाती हैं। 
(5.) आपको देश कि सर्वोच्च सेना में भर्ती का अबसर दिया जा रहा है जो हर भारतीय का सपना होता हैं।

इस लिए जो सहमत है वह support करें,  जो नहीं  वह विचार करे ओर देश में अराजकता का महौल ना करें जो देशभक्ति रखता है वह सरकारी सम्पत्ति  को जलाने का कार्य  नहीं  करेंगा।

जय हिंद  जय भारत....!

©shudhanshu sharma #Agnipath  Tanya Sharma (लम्हा) Shalini Pandit B Ravan Neha Tiwari Priya Gour  siya pandey
नोजोटो के सभी भाई बहनों मित्रों को प्रणाम! 

दोस्तों आज देश में मोदी सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना को लेकर जो माहौल है वर्तमान  में वह पूर्ण रुप से गलत हैं,  हिसां करना, बसों ओर टेनों में आग लगाना सरकारी सम्पत्ति को जलाना यह विरोध नहीं  हैं विरोध करना है तो शान्ति पुर्ण ढ़ग से मार्च निकाल कर भी विरोध किया जा सकता हैं,  pmo में fax करके भी विरोध किया जा सकता हैं।  
अब बात रहीं योजना कि तो मैं सहमत हूँ ना ही में किसी पार्टी से तारलुक रखता हूँ,  
बात है अग्निपथ योजना कि तो गलत क्या है 10 लाख भर्ती सरकार दे रही है। 4 साल में आपको आच्छा सैलरी,  मान सम्मान दे रही है क्या आपत्ति है दोस्तों इसके बाद भी सरकार ने यह तो नहीं  कहा कि आप अपनी पढा़ई को बन्द करें जब अग्निवीर से जो रिटायर हो तो आप के पास इतना पैसा है आप ओर अच्छे अच्छे कोर्स  कर सकते हो स्वयं का व्यापर चला सकते हो,  स्वतंत्र होकर कुछ भी कर सकते हो कम आयु में स्वयं आर्थिक स्थिति से मजबूत हो सकते हैं ओर आगे कि ज़िन्दगी को मजबूत भी।  
(1).इसके बाद भी 25प्रतिशत अग्निविरों को रखने का प्रावधान  रखा है। 
(2). कई राज्य सरकारों ने रिटायर होने पर अग्निविरों को प्राथमिकता देने कि घोषणा की है। 
(3). इसके बाद कम ब्याज दर पर बिना गारंटी के सरकारी बैकों से सहयता लोन देने कि घोषणा की हैं। 
(3.) समाज में मान सम्मान सरकार द्वारा सम्मानित करने की घोषणा। 
(4.)  पेशन छोड़कर वो सारी सुविधा  जो एक सैनिक को दि जाती हैं। 
(5.) आपको देश कि सर्वोच्च सेना में भर्ती का अबसर दिया जा रहा है जो हर भारतीय का सपना होता हैं।

इस लिए जो सहमत है वह support करें,  जो नहीं  वह विचार करे ओर देश में अराजकता का महौल ना करें जो देशभक्ति रखता है वह सरकारी सम्पत्ति  को जलाने का कार्य  नहीं  करेंगा।

जय हिंद  जय भारत....!

©shudhanshu sharma #Agnipath  Tanya Sharma (लम्हा) Shalini Pandit B Ravan Neha Tiwari Priya Gour  siya pandey

@B Ravan @Neha Tiwari @Priya Gour @siya pandey">#Agnipath Tanya Sharma (लम्हा) Shalini Pandit B Ravan Neha Tiwari Priya Gour siya pandey #विचार